राजनांदगांव

इंदावानी में 6 एकड़ में रोपित किए जा रहे 665 फलदार पौधे
01-Aug-2021 8:49 PM
इंदावानी में 6 एकड़ में रोपित किए  जा रहे 665 फलदार पौधे

संकल्प के साथ किया गया पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अगस्त।
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत ग्राम इंदावानी में 6 एकड़ में 10 लाख 87 हजार की लागत से पौधरोपण किया जा रहा है। वृक्षारोपण स्थल पर कुल 665 पौधे रोपित किए जाएंगे। जिले में आंवला, काजू, कटहल, अमरूद, आम, जामुन, नींबू के फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में जिले में शासन की यह महती योजना साकार हो रही है।

जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ किया गया। वृक्षारोपण स्थल में मुख्य अतिथि, महिला समूह सदस्य, ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण करते सभी ने संकल्प लिया कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि हर एक पौधा अपनी ऊंचाई तक पहुंचे और हमारे आने वाली पीढ़ी दर पीढ़ी इनकी ऊंचाई और इसके वातावरण में स्वस्थ रहे। ग्राम के 72 वर्षीय बुजुर्ग जयराम रात्रे ने पौधरोपण किया। बुजुर्ग जयराम ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पौधरोपण कर रहे हैं और लोगों को पौधरोपण के लिए जागरूक कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान जयराम रात्रे का तिलक लगाकर और श्रीफल से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में तामस्कर रात्रे सरपंच, शेखर रात्रे उपसरपंच, पंच देहर लाल, पारस साहू, नरसिंह यदु, चंद्रिका यदु, रामकली यदु, सोहद्रा रात्रे, मनीषा रात्रे, रेशमी यादव, केशर रात्रे, वासुदेव रात्रे, कमला कोसरे, कुंती बंजारे, पूरन भानु साहू भूतपूर्व सरपंच, बिहान समूह सदस्य तामेश्वरी साहू, खेम कुमारी, कुसुम चौबे, ललिता साहू, सुमित्रा साहू, खिलेश्वरी साहू, पार्वती, गायत्री, कविता, मीता, भोज साहू, विमला दुबे, सोहद्रा, कल्पना, विद्या, पुष्पांजली, कमला, केसर, कुंती, मनीषा, सावित्री, राधिका, लता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एसके ओझा, एसडीईओ आरईइस श्री बघेल, उद्यानिकी श्री डहलिया, विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षिका, सब इंजीनियर चेतन साहू, तकनीकी सहायक रोहित राव, क्षेत्रीय समन्वयक नीति शर्मा, भारती उद्यानिकी, पीआरपी रेणु मनहरे एवं अन्य कैडर उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news