कोण्डागांव

हड़ताली सहकारी समिति कर्म. संघ ने जलाई अनुबंध की प्रतियां
01-Aug-2021 8:51 PM
 हड़ताली सहकारी समिति कर्म. संघ ने जलाई अनुबंध की प्रतियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 1 अगस्त। जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हंै। इसी कड़ी में 31 जुलाई को हड़तालियों ने मार्कफेड और समिति के मध्य किए गए धान उठाव के अनुबंध की प्रतियों को जलाया।

 मौके पर जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष संतोष साहू ने बताया, पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 30 जुलाई को अर्धनग्न प्रदर्शन भी किया गया है जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगी।

 संतोष साहू ने बताया, संघ के माध्यम से पांच सूत्रीय मांग धान परिवहन देरी से होने के कारण धान में आ रही सुखत व अतिरिक्त खर्चा की राशि समितियों को वापस दिलाने, प्रदेश के 2 हजार 58 सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को सातवे वेतनमान के लिए वेतन अनुदान पंजीयक में अनुसंशा अनुदान लागू करने व शासकीय कर्मचारी की भाति नियमित कर वेतनमान दिए जाने, सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को सेवा नियम 2018 के अनुसार प्रबंधक की भर्ती 50 प्रतिशत के स्थान पर 100 प्रतिशत समिति के संस्था प्रबंधकों को केडर प्रबंधक पद पर संविलियन करते हुए बैंक के अन्य रिक्त पदों पर नियुक्त करने, सहकारी समिति सेवा नियम 2018 में आशिक संशोधन तत्काल लागू करने और पांचवीं मांग खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 की धान खरीदी नीति में आवश्यक बिन्दुओं पर विपणन संघ बैंक व समिति और संघ के बीच में कमेटी गठीत कर धान खरीदी नीति में आवश्यक संशोधन करने की मांग मुख्य रूप से शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news