बलौदा बाजार

सड़क हादसे में युवक की मौत, दोस्तों संग शीत बाबा जलप्रपात देखने जा रहा था
02-Aug-2021 12:58 PM
सड़क हादसे में युवक की मौत,  दोस्तों संग शीत बाबा जलप्रपात देखने जा रहा था

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कसडोल, 2 अगस्त।
नगर के  एक होनहार छात्र नितीश पटेल की सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान रविवार शाम मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ शीत बाबा जलप्रपात देखने जा रहा था।

मृतक नितीश पटेल प्रारंभ से ही मेधावी छात्र था। उसने एमएससी उत्तीर्ण कर पीएससी की बिलासपुर में तैयारी कर रहा था। घटना के संबंध में बताया गया है कि शनिवार को बलौदाबाजार से दोस्तों के साथ शीत बाबा जलप्रपात घूमने कार में बैठकर जा रहा था। रास्ते में कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिसमें  नितीश  का एक हाथ फैक्चर हो गया तथा अंदरूनी चोट से गम्भीर हालत में कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 

नितीश की गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बीएमओ ए एस चौहान ने जिला अस्पताल बलौदाबाजार भेज दिया। जहां उपचार के दौरान रविवार को शाम 6 बजे उसकी मौत हो गई। कसडोल पुलिस थाना में मरीज की गम्भीरता के चलते सूचना नहीं दी जा सकी थी, जिसके कारण सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव परिवार के हवाले कर दिया गया है।

मृतक नितीश पटेल कसडोल विकास खण्ड के नगर टुंड्रा का मूल निवासी था। जिसके पिता चमनलाल पटेल गुरु घासीदास हायर सेकेण्डरी स्कूल कसडोल में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। युवा पुत्र के असामयिक निधन से पूरे परिवार और परिजनों में शोक की लहर है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news