कोरिया

शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज
02-Aug-2021 4:19 PM
शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज

दूसरे सावन सोमवार भक्तों का तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, (कोरिया) 2 अगस्त।
सावन माह के दूसरे सोमवार 2 अगस्त को श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जाकर बेलपत्र, धतूरा सहित अन्य पूजन सामग्री लेकर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान सुबह से ही शिवालयों में काफी भीड़ देखी गई।
सावन माह में ही शिवभक्तों द्वारा कंावर यात्रा निकाली जाती है। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के प्रेमाबाग तट पर गेज नदी से कांवर यात्रा निकाली जाती है, यहीं से जल भरकर श्रद्धालुगण पैदल कई किमी दूर छुरीगढ़ धाम पहुंचते हैं, जहां ऊंचे पहाड़ी पर स्थित प्राचीन शिवलिंग में जलाभिषेक करते हंै। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के प्रेमाबाग से कांवर यात्रा निकाली जाएगी। 

जानकारी के अनुसार इस वर्ष भी देवराहा बाबा सेवा समिति द्वारा कांवर यात्रा कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए आगामी 9 अगस्त से आयोजित कर रही है। प्रेमाबाग शिव मंदिर प्रांगण से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निर्धारित समय पर कांवर यात्रा शुरू की जाएगी।  

शिवालयों में पूजा-अर्चना

सावन के महीने में शिवालयों में बोल बम तथा हर हर महादेव की गूंज रही। प्रतिदिन शिवभक्त विभिन्न क्षेत्रों के शिवालयों में जाकर पूजा अर्चना व जलाभिषेक करते हैं। इस दौरान सबसे अधिक संख्या में सोमवार के दिन श्रद्धालु पहुंचते हंै। सुबह से मंदिर में भीड़ लगना शुरू हो जाता है और दोपहर तक भीड़ जुटी रहती है। इस दौरान कई जगहों के शिव मंदिरों में भक्तों द्वारा भण्डारा का आयोजन भी किया जा रहा है। शहर से लेकर गांव तक शिव मंदिरों में इन दिनों भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। यहां तक की सोनहत मार्ग पर जंगलों के बीच शिव घाट तक दूर-दूर के श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news