महासमुन्द

आंकड़ों के खेल और आरोप प्रत्यारोप में उलझी मोदी और भूपेश सरकार-भूपेन्द्र
02-Aug-2021 4:41 PM
आंकड़ों के खेल और आरोप प्रत्यारोप में उलझी मोदी और भूपेश सरकार-भूपेन्द्र

महासमुंद, 2 अगस्त। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर और व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक जैन ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए नक्सल समस्या और शराबबंदी पर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। 
भूपेन्द्र चन्द्राकर ने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार ने राज्य में विगत तीन वर्षों में नक्सल वारदातों की संख्या और उन वारदातों में मारे जाने वाले नागरिकों की संख्या के आंकड़े जारी किए हैं, जिस पर राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान आया है कि केंद्र सरकार ने जब आंकड़े जुटा लिया है तो अब समस्या का समाधान निकाले। 

इनका कहना है कि गृहमंत्री का यह बयान दुर्भाग्य जनक है। एक ओर निर्दोष आदिवासी नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच आम लोग पिसकर मारे जा रहे हैं तो दूसरी ओर केंद्र और राज्य सरकार आंकड़ों और आरोप-प्रत्यारोप पर उलझे हुए हैं। नक्सल समस्या को हल करना केंद्र और राज्य दोनों की संयुक्त जिम्मेदारी है, जिससे वे भाग नहीं सकते। ताम्रध्वज जी के पास भी 15 साल की रमन सरकार के भी आंकड़े होंगे। उन्हें वो भी निकाल लें और केंद्र सरकार से भिड़ जाएं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news