दुर्ग

‘अब डॉक्टर मन आगे हमर दुवार’ के तहत वार्डों में लगाई जाएगी विशेष स्वास्थ्य शिविर
02-Aug-2021 5:17 PM
 ‘अब डॉक्टर मन आगे हमर दुवार’ के तहत वार्डों  में लगाई जाएगी विशेष स्वास्थ्य शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 अगस्त।
1 अगस्त/ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत अब डॉक्टर मन आगे हमर दुवार के इस अभियान के अंतर्गत निगम क्षेत्र सभी वार्डो में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाई जाएगी। 
विद्यायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल ने लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू,स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर, पार्षद प्रकाश जोशी,कार्यपालन अभियंता व नोडल अधिकारी एमपी गोस्वामी, मनीष यादव के साथ शिविर में पहुंचकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत शहर में चार मोबाईल मेडिकल यूनिट का संचालन किया गया है। शिविर मे शहर के सभी वर्गो के हितग्राहियो का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईया भी उपलब्ध कराई जाती है। 

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना शिविर मे डेंगू, मलेरिया, पिलिया के अलावा 40 से अधिक प्रकार कीे जांच एवं लेब टेस्ट किया जा रहा है। बरसात के मौसम को देखते हुए मलेरिया, वायरल फिवर, सर्दी खासी आदि बिमारियो का ईलाज भी किया जा रहा है। शिविर में पहुंचकर नियमित जांच का लाभ ले सकते ह सर्दी, खासी, बुखार, डेंगू, मलेरियापीलिया और अन्य के लिए विशेष सुविधा दी गई है।

प्रथम चरण कार्य योजना के तहत प्रथम चरण में शहर के सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ प्रारंभिक टेस्ट जैसे बी0पी0, शुगर, रक्त जांच आदि शिविर स्थल पर ही किया जाएगा।
द्वितीय चरण प्रथम चरण के निर्धारित स्थल पर ही द्वितीय चरण में पुन: स्वास्थ्य शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओ, स्तनपान करा रही महिलाओ एवं किशोरी बालिकाओं का अभियान के रूप में स्वास्थ्य एवं आवश्यक परीक्षण किया जाएगा।सभी वार्डो में शिविर प्रात: 08 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत शहर में चार मोबाईल मेडिकल यूनिट का संचालन किया गया है। शिविर मे शहर के सभी वर्गो के हितग्राहियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईया भी उपलब्ध कराई जाती है। शिविर स्थल की जानकारी हेतु ए.पी.एम. मनीष यादव मोबइल नं. 7999693374 और कुलेश्वर चन्द्राकर मोबाइल नं. 9907964210 से संपर्क किया जा सकता है।

सोमवार 2 अगस्त को लगने वाले शिविर।प्रात: 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक,जोन वार्ड 25 गयात्री मन्दिर वार्ड।स्थान-चौक के पास।  वार्ड 48 सिविल लाइन दक्षिण। उत्कल नगर। जोन, वार्ड 18 औद्योगिक नगर, स्थान- अम्बेडकर आवास्, वार्ड 06 ठेठवारपारा, स्थान गोपाल मंदिर के पास, मोबाइल मेडिकल यूनिट में डेंगू तथा मलेरिया जांच की सुविधा उपलब्ध है सभी रूञ्ज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन वार्ड के समस्त जनसाधारण को सूचना प्रेषित करें, की वे अपना श्रमिक/मजदूर कार्ड  शिविर स्थल पर लेके जावे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news