रायपुर

नूतन राइस मिल की जमीन पर बनेंगे फ्लैट्स
02-Aug-2021 5:24 PM
नूतन राइस मिल की जमीन पर बनेंगे फ्लैट्स

 काली मंदिर के पीछे सी-मार्ट बनाने आरडीए की योजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अगस्त। समता कॉलोनी स्थित नूतन राइस मिल की 11 एकड़ जमीन पर आरडीए निम्न, और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए फ्लैट का निर्माण करेगा। इससे परे आरडीए के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कमल विहार परियोजना का जायजा लिया। उन्होंने अफसरों को ईडब्ल्यूएस फ्लैट के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर हितग्राहियों को पजेसन देने के निर्देश भी दिए।

आरडीए के पदाधिकारियों ने बताया कि रायपुर शहर के बीचो बीच रेलवे स्टेशन के नजदीक नूतन राइस मिल की जमीन को छत्तीसगढ़ शासन ने रायपुर विकास प्राधिकरण को आबंटित कर दी है जिसमें मध्यम वर्गीय परिवारों को आवास डुप्लेक्स, और फ्लैट्स मिलेगा। कुछ क्षेत्र में व्यावसायिक उपयोग किया जाएगा, और दुकानों का निर्माण भी किया जाएगा।

इसी तरह कालीमंदिर के पीछे सिविल लाइन रायपुर में सिचाई विभाग की जमीन को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रायपुर विकास प्राधिकरण को आबंटित करने सैद्धांतिक सहमति बनी है। जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम कर रायपुर वासियों को शहर के हृदय स्थल में एक बहुत बड़ा बाजार सी मार्ट के रूप में मिलेगा।

आरडीए उपाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्रा, और शिव सिंह ठाकुर के अलावा  संचालक राजेन्द्र पप्पू बंजारे, हिरेन्द्र देवांगन, मुकेश साहू ने 15 सौ एकड़ में निर्मित कमल विहार योजना का दौरा कर जायजा लिया। कमल विहार में हो रहे निर्माण कार्य को देखा, और गरीबों को मिलने वाली ईडब्लूएस फ्लेट का कार्य जल्द पूरा कर समय सीमा में पजेसन देने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए।

आरडीए के पदाधिकारियों ने अफसरों को निर्देशित किया कि कमल बिहार में आबंटित कामर्शियल, दुकानें, स्कूल के लिए आबंटित जमीन, हॉस्पिटल के लिए आबंटित जमीन में जल्द से जल्द संबंधितों को निर्माण कार्य करने के लिए दबाव बनाया जाए। ताकि कमल बिहार के रहवासियों को दैनिक जरूरत की चीजों के साथ साथ शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे सुविधा मिल सके।

रायपुर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल ने 100 एकड़ से अधिक इंद्रप्रस्थ योजना में बन रहे स्वतंत्र डुप्लेक्स मकान, 2 बीएचके फ्लेट, 1बीएचके ईडब्लूएस फ्लेट, सहित इंद्रप्रस्थ योजना के अंदर  इंटरनेशनल स्विमिंग पूल, वंडरलैंड पार्क, क्लब हाउस का निर्माण को देखा, जल्द ही प्राधिकरण इस योजना में बन रहे रहे फ्लैटों को पजेसन देने जा रही है।

 इंद्रप्रस्थ योजना के हितग्राहियों ने संचालक मण्डल को कुछ समस्या गिनाई जिसे पदाधिकारियों ने गंभीरता से सुना, और कहा कि लॉकडाउन की वजह से जो तकलीफ सभी ने झेली है उस समय में लोगों का रोजी रोजगार ठप्प होने की वजह से किस्त नहीं जमा करने वाले हितग्राहियों का सरचार्ज में छूट मिलेगी जिससे जनता को थोड़ी बहुत राहत मिल सकेगा।

छत्तीसगढ़ में बने शिल्पकला, बस्तरिया के उत्पाद सहित महिला समूहों के उत्पाद को बढ़ावा देने का काम रायपुर विकास प्राधिकरण करने जा रही है। संचालक मंडल के इस दौरे में  रायपुर विकास प्राधिकरण कमल विहार योजना के कार्यपालन अभियंता महिमा शंकर पांडेय, उप यंत्री श्री मनहरे, इंद्रप्रस्थ योजना के कार्यपालन अभियंता आर के जैन उपअभियंता श्री शर्मा सहित प्रोजेक्ट से जुड़े ठेकेदार के अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news