दन्तेवाड़ा

डेनेक्स से 50 हजार कपड़ों का लॉट बेंगलुरु रवाना
02-Aug-2021 5:26 PM
डेनेक्स से 50 हजार कपड़ों का लॉट बेंगलुरु रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 2 अगस्त। दन्तेवाड़ा ब्राण्ड डेनेक्स नवा दन्तेवाड़ा गारमेंट कारखाने से कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा 50 हजार रेडीमेड कपड़ों का लॉट बैंगलूरू के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

पूना माड़ाकाल दन्तेवाड़ा मिशन अंतर्गत गरीबी उन्मूलन के तहत् युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। डेनेक्स फैक्ट्री में एक महीने के अन्दर 50 हजार से ज्यादा कपड़े तैयार कर कीर्तिमान हासिल करते हुए दूसरे नम्बर पर है।

श्री सोनी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पांच साल का एमओयू साईन किया गया है। अब तक 6 करोड़ के कपड़ों की आपूर्ति की जा चुकी है। अभी 3 करोड़ के कपड़ों की आपूर्ति की जा रही है। कारखाने में अब तक कुल 4 सौ परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया गया है। डेनेक्स के हारम एवं बारसूर यूनिट के संचालन के बाद अन्य यूनिट भी शीघ्र स्थापित किये जायेंगे। जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसके जरिये रोजगार उपलब्ध करा सकें। कलेक्टर ने फैक्ट्री पहुंचकर महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों का अवलोकन कर उनकी सराहना की तथा उनका उत्साह भी बढ़ाया। वही महिलाओं ने केक काटकर अपनी खुशी जाहिर की। डेनेक्स में काम कर रहे महिलाओं को 8 से 9 हजार रूपयें की आमदनी हो रही है। जिससे वे अपने घर में आर्थिक मदद दे पा रहे है। श्री सोनी ने काम कर रही महिलाओं को वित्तीय बचत का प्रशिक्षण देने की भी योजना की घोषणा की।जिससे भविष्य में सही जगह महिलाएं पैसे निवेश कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकें।कलेक्टर नें कार्यरत सभी महिलाओं का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान संयुक्त कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम अबिनाश मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news