बलौदा बाजार

परसराम यदु को दी श्रद्धांजलि
02-Aug-2021 5:44 PM
परसराम यदु को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 2 अगस्त।
छत्तीसगढिय़ा क्रांन्ति सेना जिला बलौदाबाजार के द्वारा 1 अगस्त को छत्तीसगढ भातृसंघ के संस्थापक उपाध्यक्ष मालगुजार परसराम यदु  की 20 वी ंपुण्यतिथि के अवसर में भाटापारा के हथनीपारा वार्ड स्थित शीतला मंदिर प्रांगण मे बैठक आयोजित कर श्रद्धाजंलि दी गई। साथ ही छत्तीसगढिय़ों के हक-अधिकार के लिए संघर्ष करते रहने का संकल्प लिया।

विदित हो कि सन् 1965 से डा खूबचंद बघेल एवं अन्य नेताओ के साध पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के लिये भातृसंघ का गठन कर छत्तीसगढ़ के हक अधिकार के लिए वर्षो संघर्ष करते रहे। परसराम यदु का गृहग्राम मर्राकोन्हा, मोटियारीडीह, देवरीडीह भाटापारा विधानसभा के सिमगा ब्लॉक में ही स्थित है ।

इस बार कोरोना की बंदिश की वजह  से श्रद्धांजलि कार्यक्रम  छोटे स्तर पर मंदिर प्रांगण मे आयोजित किया गया था, जिसमें सीमित संख्या में लोग उपस्थित होकर सबसे पहले छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ राज्य के राजगीत अरपा पैरी की धार से वंदना कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। फिर परसरामजी यदु के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सब लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम समापन के पूर्व कोरोना के दूसरे लहर मे दिवंगत हुए लोगों को भी दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक में बलौदाबाजार जिले के सभी ब्लॉक से  पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें प्रदेश सचिव चन्दकांत यदु जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सेन जिला संयोजक सुरेन्द्र यदु जिला महिला अध्यक्ष प्रिया सेन, कुमारी बाई वर्मा, रेवती निर्मलकर बलौदाबाजार से डा देवेश वर्मा आनंद पाल, महेश, धुर्राबांधा के सरपंच हेमंत वर्मा, टिकुलिया से संजय वर्मा, चंडी से डोमार ध्रुव व साथीगण, ग्राम केसदा से मुकेश छत्तीसगढिय़ा, नरेश वर्मा व साथीगण  के साथ सिमगा व भाटापारा के ब्लॉक अध्यक्ष आकाश, देवा, सुनील, सनत यदु, राजू देवांगन आदि बड़ी संख्या में लोगों ने परसराम यदु को याद कर श्रद्धाजंलि दी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news