बालोद

खाद की कमी, सरकार को जगाने भाजपाईयों ने बजाए नगाड़े
02-Aug-2021 6:00 PM
खाद की कमी, सरकार को जगाने भाजपाईयों ने बजाए नगाड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 2 अगस्त।
भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद द्वारा आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम के गीत पूरे जिले भर में गाए गए और नगाड़े भी बजाया जाए।
प्रदेश में खाद की कमी को लेकर यहां पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे और नगाड़ा बजाकर बहरी सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे थे। जिले के सभी मंडलों के 55 सोसायटी ओं में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे और नगाड़े लेकर जबरदस्त गीत गाए।

बहरी सरकार को जगाने का प्रयास
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने बताया कि यहां पर हम बहरी सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं। अब तक हमने ज्ञापन और चर्चा के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास किया परंतु सरकार कुंभकरण की नींद में सोई हुई है जिसके कारण हमें आज न गाड़ी लेकर सडक़ों पर उतरना पड़ा प्रत्येक सोसायटी ओं में जाकर हमारे कार्यकर्ता नगाड़ा बजा रहे हैं और भूपेश रूपी मूर्ति भी स्थापित कर रहे हैं उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में हमारा यह कार्यक्रम वृहद स्तर पर किया जाएगा अभी तो यह शुरुआत है प्रदेश सरकार यहां पर किसानों को ठगने में लगी हुई है।

कृत्रिम है यहां का शॉर्टेज
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं विधायक प्रत्याशी रहे पवन साहू ने बताया कि यहां पर कृत्रिम रूप से खाद की कमी की जा रही है ताकि यहां का सिस्टम पूरी तरह गड़बड़ा जाए। डॉ. रमन सिंह ने जो व्यवस्था यहां पर स्थापित की थी उसे पूरी तरह ध्वस्त कर रख दिया गया है खाद की कमी होगी तो फसल नहीं होगा और फसल नहीं होगा तो प्रदेश सरकार को कम धान खरीदना पड़ेगा यह सब सोची समझी साजिश है जिसके तहत यहां कि प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। भूपेश बघेल की सरकार को जगाने के लिए हम नगाड़ा बजा रहे हैं और भूपेश रूपी संगीत भी गुनगुना रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news