धमतरी

संगठन की मजबूती से ही आएंगे कांग्रेस के अच्छे दिन
02-Aug-2021 6:17 PM
संगठन की मजबूती से ही आएंगे कांग्रेस के अच्छे दिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 2 अगस्त।
चले गांव की ओर अभियान के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरूद का चौथा पड़ाव ग्राम डांडेसरा में लगाया गया, जिसमें पार्टी नेताओं ने ग्रामीण कार्यकर्ताओं को ग्राम पंचायत से लेकर संसद तक कांग्रेस को स्थापित करने का मंत्र दिया।

रविवार को ग्राम पंचायत डांडेसरा में 4 गांवों कन्हारपुरी, भालुझुलन, भुसरेंगा व डांडेसरा के कांग्रेस जनप्रतिनिधियों, संगठन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की  बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र की छोटी-मोटी समस्याओं की जानकारी ले उनके जल्द निराकरण का आश्वासन दिया गया। ग्रामीणों के बीच अपनी बात रखते हुए पूर्व विधायक लेखराम साहू, अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान,जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा आदि ने चले गांव की ओर अभियान का उद्देश्य  बताते हुए किसान, मजदूर और सभी वर्गों के हितों में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार करने की जरूरत बताई, वक्ताओं ने माना कि संगठन को मजबूत करके ही हम गांव से लेकर दिल्ली तक अपनी सरकार बना सकते हैं, इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ताओं को तन-मन-धन से पार्टी की सेवा करनी होगी तभी हमारे अच्छे दिन आएंगे। 

कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष धनेश्वरी मिलन साहू का सम्मान और कांग्रेस प्रवेश करने वाली पंच सुमनलता साहू का पार्टी में स्वागत किया गया। इस अवसर पर घनश्याम चन्द्राकर, हेमंत साहू, बसन्त साहू, निरंजन साहू, संध्या कश्यप, मनीष साहू, थानेश्वर तारक, राज कुमार साहू, जितेन्द्र जोशी, कृष्ण कुमार साहू, पप्पू राजपूत, लव चन्द्राकर, उमाशंकर, रीशन, मिलन साहू, तुकेश साहू, बिंदु साहू, बाहरु धुव्र, अजय कुमार, ढालसिंग दीवान, सुरेश जोशी, संतोष साहू आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news