कोण्डागांव

बारिश के पूर्व नालियों की सफाई, एसडीएम ने फॉगिंग का किया निरीक्षण
02-Aug-2021 6:27 PM
बारिश के पूर्व नालियों की सफाई,  एसडीएम ने फॉगिंग का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 अगस्त।
वर्षा ऋतु के आगमन के साथ नालियों में अवसादों के भर जाने और प्लास्टिक कचरों से नालियों के चोक होने की संभावना बढ़ जाती है। इससे नालियों का पानी सडक़ों पर बहने लगता है व यत्र-तत्र गंदगी पसर जाती है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिले के नगरीय निकायों ने कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर वर्षा पूर्व नालियों के सफाई का अभियान चलाकर नालियों को पहली बारिश में बंद होने से बचाने का कार्य किया गया था। वर्षा के आगमन के बाद नालियों में अवसादों को जमा होने से बचाने के लिये लगातार विभिन्न वार्डों हेतु रोस्टर तैयार कर नालियों की सफाई की जा रही है ताकि वर्षा ऋतु में उत्पन्न होने वाली गंभीर बीमारियों से नगरवासियों को बचाया जा सके। 

इन सभी स्वच्छता कार्यों के प्रतिदिन निरीक्षण के लिए कलेक्टर ने सभी विकासखण्डों के राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया था। जिसके तहत् केशकाल एसडीएम दीनदयाल मण्डावी व कोण्डागांव एसडीएम गौतमचंद पाटिल ने सभी वार्डों में जाकर स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। विगत दिनों नगर पंचायत फरसगांव द्वारा नगर की सुंदरता बढ़ाने के लिये डिवाईडर के मध्य फूलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news