सरगुजा

रविशंकर व वीसी को जयंती पर किया याद
02-Aug-2021 7:48 PM
 रविशंकर व वीसी को जयंती पर किया याद

अम्बिकापुर, 2 अगस्त।  स्वतंत्रता सेनानी,  अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. पंडित रविशंकर शुक्ल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.विद्याचरण शुक्ल की जयंती पर सरगुजा कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वक्ताओं ने उनके द्वारा किये गए कार्यों को याद किया।

औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बल कृष्ण पाठक ने कहा कि पंडित रविशंकर शुक्ल द्वारा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की स्थापना और उसकी रीति नीति के व्यापक प्रचार प्रसार के परिणाम स्वरूप ही एक लंबे समय तक अविभाजित मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी रही और यहाँ के लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी कार्य हुए। उन्होंने कहा कि पं. रविशंकर व विद्याचरण शुक्ल ने देश के नक्शे में विशेषकर छत्तीसगढ़ व रायपुर को विशेष पहचान दिलाई और धान का कटोरा कहे जाने राज्य को केंद्र सरकार से हमेशा नई नई योजनाएं लाकर दी जिससे ये अत्यंत पिछड़ा सम्पूर्ण अंचल देश की मुख्य धारा से जुड़ गया। इसी कारण आज देश में अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग बाहुल्य प्रदेश छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों की तुलना में सम्पन्न समृद्ध और पूर्ण विकसित राज्यों की पंक्ति में आता है ।

महापौर डॉ.अजय तिर्की ने कहा कि पं. रविशंकर ने कांग्रेस संगठन और उसकी विचारधारा की मजबूती के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया, वहीं स्व.विद्याचरण शुक्ल ने तो राज्य में कांग्रेस सरकार की स्थापना के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया । उनकी शहादत अविस्मरणीय है उसे स्मरण करने से हमें राजनीति और समाजसेवा में आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। बैठक का संचालन ब्लाक कॉन्ग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमंत सिंहा ने किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news