सरगुजा

राखी, आशा व नाजनीन को सावन सुंदरी का खिताब
02-Aug-2021 7:55 PM
 राखी, आशा व नाजनीन को सावन सुंदरी का खिताब

   सविता बनीं विश्वा ग्रुप छत्तीसगढ़ अध्यक्ष   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 2 अगस्त। सावन सिंगार मेला का कार्यक्रम सविता सिंह और उनकी टीम द्वारा होटल अलंकार ग्रीन ब्रम्ह रोड में शनिवार को संपन्न हुआ। इस आयोजन में महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

 कार्यक्रम में संगीत, नृत्यगान, और अपनी कला को महिलाओं ने अपने-अपने अंदाज में पेश किया। कुछ महिलाओं ने सावन से संबंधित कजरी गीत के साथ साथ पेपर डांस भी प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में सावन सुंदरी के रूप में राखी गोस्वामी, आशा श्रीवास्तव एवं नाजनीन इकबालों को सावन सुंदरी का खिताब दिया गया।

प्रोग्राम में ओडिशा से आयी समाजसेविका ममता पटवा, और संजू लता नायक ने सविता सिंह को विश्वा ग्रुप छत्तीसगढ़ के प्रेसीडेंट बनाकर उन्हें सम्मानित किया और उन्हें विश्वा ग्रुप का मेम्बर बनाते हुये आईडी कार्ड भेंट करके सम्मानित किया गया। यह संस्था एक एनजीओ की तरह महिला उत्पीडऩ और उनकी तकलीफ में उनका सहयोग करके उन्हे आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करती हैं।

इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शहर की समाजसेविका वंदना दत्ता , सीता देवी भोजनवानी, ममता पटवा, संजू लता नायक, संगीता सिंह, ऐश्वर्या डबराल, सुनीता कुशवाहा, सपना सिंह, प्रेमलता स्वर्णकार, गोयल सिया तायल और भी बहुत सारी महिलाओं ने पूरे सहयोग के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news