दन्तेवाड़ा

लंबे इंतजार के बाद खुले स्कूल
02-Aug-2021 8:55 PM
 लंबे इंतजार के बाद खुले स्कूल

   बच्चों में खुशी, कहा ऑनलाइन में डाउट क्लियर नहीं, नेटवर्क की भी थी समस्या   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 2 अगस्त। कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे समय तक बंद रहे स्कूलों में अब फिर से रौनक लौटने लगी है। राज्य सरकार के आदेशानुसार आज 2 अगस्त से सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा 10वीं व 12वीं कक्षायें शुरू की गई।

बचेली नगर में पुराना मार्किट स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुले, 50 फीसदी छात्रों के साथ कक्षायें शुरू हुई। करीब डेढ़ साल के बाद सोमवार को फिर से स्कूलों में घण्टी की आवाज सुनाई दी। उत्साह और कंधे में बैग टांगकर बच्चे स्कूल पहुंचे। इस दौरान कोरोना संक्रमण सर बचने के लिए जांरी गाइडलाइन्स का भी खास ध्यान रखा गया। बच्चों से लेकर शिक्षक तक मास्क लागये हुए थे। सैनिटेजेशन के बाद ही प्रवेश दिया गया।

  विद्यालय के प्राचार्य डीके सोनी ने बताया कि कोरोनाकाल के बाद शासन के आदेशानुसार 2 अगस्त से पहली से पांचवी, आठवीं, दसवीं व बारहवीं के कक्षाओं के संचालन का निर्देश प्राप्त हुए थे।

आवश्यक निर्देश जिसमें स्कूल परिसर व कक्ष की साफ-सफाई, सेनिटिजेशन सहित विद्युत व पानी की व्यवस्था स्कूल प्रबंधन द्वारा पूर्व से ही कर लिया गया था। सोशल मीडिया व्हाट्सएप में बनाये ग्रुप के द्वारा भी स्कूल खुलने की सूचना बच्चों को दी जा चुकी थी। उत्साह के साथ बच्चों ने पहले दिन पढ़ाई की।

प्राचार्य ने बताया कि हाइस्कूल में कक्षा 10वीं में 22, 12वीं में 31 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। इसके अलावा सरस्वती आदर्श विद्यालय में कक्षा 8वी में 12, पहली से पांचवी में 56, प्राथमिक शाला बेनपाल में पहली से पांचवी में 22 एवं प्राथमिक शाला कंडम पाल में 18 बच्चों ने उपस्थिति दी।

कक्षा 10वीं की छात्रा प्रियंका शर्मा ने स्कूल खुलने पर खुशी जाहिर हुए बताया कि ऑनलाइन क्लास के समय नेटवर्क की समस्या रहती थी, जिससे पढ़ाई में बाधा आती थी और डाउट क्लियर नहीं हो पाता थ। ऑनलाइन क्लास में ठीक से समझ नहीं आने पर नोट्स बनाने में दिक्कत होती थी, अब स्कूल खुलने के बाद सही तरीके से पढ़ाई हो पायेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news