बस्तर

जनप्रतिनिधियों ने बच्चियों को बांटी सायकिल एवं पाठ्य-पुस्तक
02-Aug-2021 8:57 PM
 जनप्रतिनिधियों ने बच्चियों को बांटी सायकिल एवं पाठ्य-पुस्तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 2 अगस्त। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों को राज्य सरकार के आदेश के बाद आज खोल दिया गया। इस अवसर पर आयोजित शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम शहर के शहीद भगत सिंह स्कूल में आयोजित किया गया था, जिसमें विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन महापौर श्रीमती सफीरा साहू सभापति श्रीमती कविता साहू एवं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा सम्मिलित हुए।

 इस अवसर पर उन्होंने सरस्वती साईकिल वितरण योजना के तहत बच्चियों को सायकिल एवं पाठ्य-पुस्तकों का वितरण किया एवं बच्चों को मिलने वाले मध्यान्ह भोजन को चखकर गुणवत्ता की जांच की। इस अवसर पर रेखचंद जैन ने कहा की राज्य सरकार के द्वारा निर्देशित कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के सभी गाइड लाइन का पालन कड़ाई के साथ किया जाए।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर सफीरा साहू, सभापति कविता साहू, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा वरिष्ठ पार्षद यशवर्धन राव, सुखराम नाग एवं शहर जिला महामंत्री हेमु उपाध्याय अरुण गुप्ता विजय सिंह, निशांत शर्मा अपर अलेक्टर अरविंद एक्का  खण्ड शिक्षा अधिकारी एम एस भारद्वाज सहित शाला के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news