बस्तर

भाजपा किसान मोर्चा ने नगाड़ा बजाकर किया प्रदर्शन
02-Aug-2021 9:00 PM
 भाजपा किसान मोर्चा ने नगाड़ा बजाकर किया प्रदर्शन

   किसानों की समस्याओं को दूर करने राज्यपाल के नाम लैम्प्सों में सौंपा ज्ञापन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 2 अगस्त। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा प्रांतीय आहवान पर आज जिले के धान खरीदी केन्द्रों व लेम्पस सोसायटी के सामने किसानों के समस्याओं की ओर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने नगाड़ा बजाकर प्रदर्शन किया गया। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुये। प्रदर्शन के बाद किसानों की समस्याओं खाद बीज संकट, अघोषित बिजली कटौती, वर्मी कम्पोस्ट खाद खरीदने की बाध्यता को दूर करने के संबंध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी लेम्पस मैनेजरों को सौंपा गया।

जगदलपुर में कुम्हारपारा सहकारी समिति, नानगुर, नगरनार, तोकापाल में धान खरीदी केन्द्रों में भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज नगाड़ा बजाकर अनोखा प्रदर्शन किया व किसानों की समस्याओं को दूर करने की मांग करते हुए नारेबाजी की। राज्यपाल के नाम सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि आज प्रदेशभर के किसान रसायनिक खाद की कमी से जूझ रहे है, जहां एक ओर केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकार के मांग अनुरूप खाद की पूर्ति हो चुकी है,वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार किसानों के मांगअनुसार रासायनिक खाद समितियों तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती व 2 रूपए में गोबर बेचकर 10 रूपए किलों में गुणवत्ता विहीन वर्मीकम्पोस्ट खाद खरीदने की बाध्यता से भी किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा द्वारा निरंतर प्रदर्शन आंदोलन किया जा रहा है, मगर कांग्रेस राज्य सरकार किसानों के विषय में गंभीर नहीं है। खेती किसानी के समय में किसान समस्याओं से जुझ रहे है। किसानों की दिक्कतों को अविलंब दूर करने सार्थक प्रयास हों।

आज नगाड़े के साथ धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण सिंह देव, जिलाध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी, श्रीनिवास राव मद्दी, योगेन्द्र पाण्डे, श्रीनिवास मिश्रा, रामाश्रय सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महेन्द्र सेठिया, योगेश ठाकुर, नरसिंह राव, दीपिका सोरी, राजपाल कसेर, राकेश तिवारी, अभय दीक्षित, रूपेश जैन, संतोष बाजपेयी, प्रेम सेठिया, बलवंत गुन्नाडे, गजेन्द्र पगाड़े, संतोष पाण्डे, अजय बैरागी, सुप्रियो मुखर्जी, सतीश बाजपेयी, सतीश सेठिया, रमेश सेठिया, विनोद राजपूत, चंद्रकांत सेठिया, हरेन्द्र ठाकुर, राजाराम कश्यप, मनुराम, सामनाथ, सोभाराम बघेल, अमर गुप्ता, पदम नाथ, सत्यनारायण गोयल, मनोज राजपूत आदि सहित किसान मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news