बीजापुर

कोरोना नियमों के साथ खुले स्कूल, गंगालूर में मना शाला प्रवेश उत्सव
02-Aug-2021 9:06 PM
कोरोना नियमों के साथ खुले स्कूल, गंगालूर में मना शाला प्रवेश उत्सव

बीजापुर, 2 अगस्त। राज्य सरकार के निर्देश पर आज से जिले में कोरोना नियमों के साथ स्कूलों को खोल दिया गया हैं। कक्षा आठवीं दसवीं बारहवीं व प्राथमिक स्कूलों की कक्षाएं प्रारंभ हो गई है। इसी के तहत सोमवार को गंगालूर में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।

जनपद प्राथमिक शाला गंगालूर में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में स्थानीय जनप्रनिधि व शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे। यहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा समिति अध्यक्ष सोनू पोटाम ने स्कूल खुलने पर छात्रों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने छात्रों से कोरोना गाइडलाइन का विशेष रूप से पालन करने को कहा। उन्होंने इससे पहले नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। बच्चों को गणवेश व पुस्तकों का वितरण कर उन्हें रोजाना स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया। वही खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद जाकिर खान ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक व बच्चे रोजाना मास्क पहनकर स्कूल आएं। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत स्कूलों में नियमित रूप से सेनेटाइजर व साफ सफाई होती रहे। साथ ही शिक्षकों से बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखने की बात कही। शाला प्रवेश उत्सव के दौरान जनपद प्राथमिक शाला गंगालूर को गुब्बारों से सजाया गया था।

 इस अवसर पर सरपंच राजू कलमू, पूर्व सरपंच मंगल राणा, उप सरपंच लच्छू हेमला, नरेंद्र हेमला, प्रधान अध्यापक एम. श्रीनिवास व कन्या शाला की प्रधान अध्यापिका बेलारानी दुर्गम सहित स्कूल स्टाफ व वार्डपंच मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन  प्रा.आ. एम. श्रीनिवास व संकुल समन्वयक रमन झा ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news