दुर्ग

जमीन के नाम पर धोखाधड़ी, शिक्षक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित 3 पर जुर्म दर्ज
03-Aug-2021 3:40 PM
जमीन के नाम पर धोखाधड़ी, शिक्षक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित 3 पर जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 3 अगस्त।
जिस जमीन का राजस्व अभिलेख में कहीं रिकार्ड नहीं है, उसे दिखा कर तीन लोगों ने सौदा तय कर न सिर्फ बेचा बल्कि उस जमीन की रजिस्ट्री भी कर दी। सेक्टर-4 निवासी पी राजू पिता पी वेंकट की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने जांच पश्चात शिक्षक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित तीन आरोपियों के खिलाफ चार सौ बीसी दर्ज की है। 

यह जमीन कातुलबोर्ड वार्ड 60 के मुख्य मार्ग पर 1872 वर्गफुट की बताई गई थी, जिसका सौदा लगभग 43 लाख में हुआ था। मामले में आरोपी शिक्षक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विद्या विहार कालोनी नेहरू नगर निवासी अनिल शुक्ला, वसुंधरा नगर भिलाई 3 निवासी संतोष अग्रवाल, बजरंग पारा कोहका निवासी संजय सिंह ठाकुर के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। पी राजू ने पूरे मामले में पटवारी टीकमचंद सोनी की भूमिका भी संदिग्ध बताई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news