राजनांदगांव

जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा 11 को
03-Aug-2021 4:18 PM
जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा 11 को

सभी विकासखंडों में परीक्षा केन्द्र 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 3 अगस्त। 
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 11 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई है। इसमें 18 हजार 225 विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए जिले के सभी विकासखंडों में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
राजनांदगांव विकासखंड में शा.बहु.उ.मा. शाला (स्टेट स्कूल), महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल राजनांदगांव, सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम राजनांदगांव, ठाकुर प्यारेलाल सिंह, गायत्री विद्यापीठ, बल्देवप्रसाद मिश्र बसंतपुर स्कूल, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, वेसलियन स्कूल, वाइडनर मेमोरियल स्कूल, श्री गुरूनानक स्कूल और श्री देवानंद जैन शिक्षा मंदिर स्कूल राजनांदगांव को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार छुरिया में शा.उ.मा.शाला छुरिया, सरस्वती उ.मा.शाला छुरिया, उ.मा.शाला आमगांव, शा.उ.मा. शाला गैंदाटोला, शा. उ.मा.शाला कुमर्दा, शा.उ.मा. शाला महरूम, शा.उ.मा.शाला चिचोला, शा.उ.मा. शाला साल्हे, शा.उ.मा. शाला कल्लूबंजारी, शा.उ.मा.शाला झिथराटोला, करमरी, तेलीनबांधा, सिकारीमहका, आदर्श छुरिया, बुचाटोला।

इसी तरह डोंगरगांव में शा.उ.मा.शाला बालक डोंगरगांव, शा.उ.मा.शाला कन्या डोंगरगांव, सरस्वती शिशु मंदिर, शा.बीटीआई, भारतीय पब्लिक स्कूल, सीजी पब्लिक स्कूल, शा.पूर्व मा.शाला बालक डोंगरगांव। मोहला में शा.उ.मा.शाला बालक मोहला, शा.उ.मा.शाला कन्या मोहला, सरस्वती शिशु मंदिर, शा.महाविद्यालय, कन्या मा.शाला, बालक मा.शाला, शा.उ.मा. शाला गोटाटोला, शा.उ.मा.शाला रेंगाकठेरा।  मानपुर में शा.उ.मा.शाला मानपुर, शा.उ.मा.शाला औंधी, शा.महाविद्यालय, शा.पूर्व कन्या मा.शाला, सरस्वती शिशु मंदिर, शा.उ.मा.शाला भर्रीटोला, शा.उ.मा.शाला खडगांव, डोंगरगढ़ में शा.उ.मा.शाला बालक, कन्या डोंगरगढ़, शा.उ.मा.शाला बधियाटोला, जवाहर नवोदय विद्यालय, खालसा पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगढ़, सेंड पीटर्स स्कूल, सेट विसेन्ट पेलोटी इंटरनेशनल स्कूल, खैरागढ़ में  शा.उ.मा.शाला बालक, शा.उ.मा.शाला कन्या खैरागढ़, हाई स्कूल अमलीपारा, सरस्वती शिशु मंदिर, वेसलियन स्कूल, विवेकानंद पब्लिक स्कूल, माईस्टोन पब्लिक स्कूल, अवंती पब्लिक स्कूल, अवंती हाई स्कूल दाऊचौरा, छुईखदान में शा.उ.मा.शाला बालक, शा.उ.मा.शाला कन्या छुईखदान, सरस्वती शिशु मंदिर, शा.उ.मा.शाला बालक गंडई, शा.उ.मा. शाला कन्या गंडई, सरस्वती शिशु मंदिर गंडई, शा.उ.मा. शाला साल्हेवारा, हाई स्कूल साल्हेवारा, शा.प्रा.शाला नंबर 1 छुईखदान, विवेकानंद संस्कार, शा.उ.मा.शाला अतरिया रोड, जंगलपुर, उदयपुर, बुंदेली, पेलीमेटा, ठाकुरटोला, धोधा, चौकी में शा.उ.मा.शाला बालक अंबागढ़ चौकी, शा.कन्या क्रीडा परिसर अंबागढ़ चौकी, शा.कन्या शिक्षा परिसर अंबागढ़ चौकी, ज्ञायत्री विद्यापीठ अं. चौकी, संस्कार हायर सेकंडरी स्कूल, वेसलियन अंग्रेजी चौकी, महाविद्यालय, कन्या बांधाबाजार को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news