महासमुन्द

पीजी कॉलेज में दस लाख की लागत से बनेगा गल्र्स कॉमन रूम
03-Aug-2021 4:33 PM
पीजी कॉलेज में दस लाख की लागत से बनेगा गल्र्स कॉमन रूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 3 अगस्त।
शासकीय महाप्रभु वल्लाभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं की सुविधाओं के लिए दस लाख रुपए की लागत से गल्र्स कॉमन रूम का निर्माण किया जाएगा। कल सोमवार को संसदीय सचिव व जनभागीदारी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अध्यक्षता में हुई जनभागीदारी प्रबंधन समिति की बैठक में इसके लिए स्वीकृति दी गई। शासकीय महाप्रभु वल्लाभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जनभागीदारी प्रबंधन समिति की बैठक प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सर्वप्रथम पिछली बैठक में स्वीकृत विकास संबंधी कार्यों की पूर्णता के बारे में प्रभारी डॉ जया ठाकुर ने जानकारी दी। बाद इसके प्रभारी प्राचार्य डॉ अनुसूईया अग्रवाल व राजेश शर्मा द्वारा प्रस्तावित विभागों की साज सज्जा व शोध केंद्र हिंदी व राजनीति शास्त्र के उन्नयन के लिए प्रस्तावित मांग पर अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की। 

उइस दौरान महाविद्यालयीन समस्याओं के निराकरण संबंधी विभिन्न एजेंडा पर चर्चा की गई। छात्र हित में सभी प्रस्तावों को उपस्थित सदस्यों द्वारा अनुमोदित कर विभिन्न कार्य कराए जाने के लिए सहमति प्रदान की गई। जिसमें प्रमुख रूप से गल्र्स कामन रूम निर्माण के लिए दस लाख रुपए की स्वीकृति, रिक्त सहायक प्राध्यापकों के स्थान पर अध्यापन व्यवस्था के लिए जनभागीदारी मद से नियुक्ति, जनभागीदारी मद से कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियेां की वेतनवृद्धि, टेबल-चेयर फर्नीचर क्रय के लिए स्वीकृति, विज्ञान संकाय के प्राणीशास्त्र, जंतुशास्त्र एवं भौतिकी स्नातकोत्तर विभाग के लिए प्रायोगिक सामाग्री एवं पुस्तकें क्रय के लिए स्वीकृति, जनभागीदारी मद का अंकेक्षण चार्टर्ड एकाउंटेट से कराए जाने की स्वीकृति, पुराने भवन में चौकीदार की नियुक्ति शामिल हैं।

इसके अलावा महाविद्यालय में नवीन ट्रांसफार्मर स्थापना, जनपद पंचायत से ओपन जिम निर्माण संबंधी कार्यों को भी अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने स्वयं के निर्देशन में पूरा कराने अपनी सहमति प्रदान की। बैठक में सदस्य अनुविभागीय अधिकारी बीपी जायसवाल, संजय शर्मा, हरिकृष्ण भार्गव, गौरव चंद्राकर,ए सन्नी लुनिया, योगेश गंडेचा, किशन देवांगन, प्रितेश चंद्राकर, अमन चंद्राकर के साथ ही कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डा अनुसूइया अग्रवाल, जनभागीदारी प्रभारी डॉ जया ठाकुर, सदस्य डॉ नीलम अग्रवाल, डॉ ईपी चेलक, एसआर मन्नाडे व राजेश शर्मा मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news