महासमुन्द

अधूरी पड़ी निसदा-लवन नहर को पूरा कराने और बेलटुकरी में एनीकट की मांग
03-Aug-2021 4:45 PM
अधूरी पड़ी निसदा-लवन नहर को पूरा कराने और बेलटुकरी में एनीकट की मांग

नांदगांव राज मरार समाज के प्रमुख व किसान मिले अग्नि चंद्राकर से, की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 3 अगस्त।
नांदगांव राज मरार समाज के प्रमुखों व किसानों ने बीज निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर से उनके निवास में भेंटकर खेती-बाड़ी, सामाजिक उत्थान व जनसमस्याओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने अधूरी पड़ी निसदा-लवन नहर को पूरा कराने और बेलटुकरी में एनीकट की मांग भी की।

निसदा-समोदा बैराज से बलौदाबाजार लवन तक जाने वाली नहर वटगन पलारी तक ही पहुंच पाई है। बीच-बीच में भी कई जगह अधूरी है। नहर का निर्माण अटका हुआ। किसान बाट जोह रहे हैं कि नहर निर्माण पूरा हो तो उनके खेतों को पानी मिले।
 इसी प्रकार महासमुंद जिला विकासखंड महासमुंद के ग्राम बेलटुकरी में कोडार नाला पर एनीकट बनाने की मांग ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से की जा रही है। प्रारंभिक सर्वे भी हो चुका है, लेकिन बात इससे आगे नहीं बढ़ पाई। 

उक्त बातें नांदगांव राज मरार पटेल समाज के प्रतिनिधिमंडल में शामिल किसानों ने छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर से कही। चार जिलों महासमुंद, गरियाबंद, रायपुर व भाटापारा-बलौदाबाजार के 53 गांवों वाले नांदगांव राज मरार समाज के अध्यक्ष त्रिपुरारी पटेल, उपाध्यक्ष बिहारी पटेल, संगठन महामंत्री तुकाराम पटेल, सचिव गोविंद पटेल, पंजीयन सचिव शिव कुमार पटेल के नेतृत्व में समाज प्रमुखों ने श्री चंद्राकर से उनके निवास में भेंटकर खेती-बाड़ी, सामाजिक उत्थान व जनसमस्याओं को लेकर चर्चा की। 
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अग्नि चंद्राकर ने किसानों को उचित पहल करने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में मरार समाज के प्रभारी कोषाध्यक्ष मंगल पटेल,वरिष्ठ सलाहकार परदेशी राम पटेल, बहुर पटेल महासमुंद, सदाराम पटेल पारागांव, उभेराम पटेल नांदगांव भी शामिल थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news