राजनांदगांव

एकजुट होकर पानी और पेड़ बचाने करें काम- छन्नी
03-Aug-2021 4:47 PM
एकजुट होकर पानी और पेड़ बचाने करें काम- छन्नी

वाटर रिचार्जिंग स्ट्रक्चर का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबागढ़ चौकी, 3 अगस्त।
खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने ग्राम चिखली में जल स्तर बढ़ाने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तकनीकी मार्गदर्शन में बन रहे 6 लाख के वाटर रिचार्जिंग स्ट्रक्चर का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। 
इस दौरान विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि यदि आज हम जल व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूक नहीं हुए और पानी बचाने व वाटर लेबल बढ़ाने तथा पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में काम शुरू नहीं किया तो आने वाली पीढ़ी को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। समय की मांग है कि आज हम सभी मिल-जुलकर पानी बचाने और पेड़ बचाने एकजुट होकर कार्य करें तथा आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य एवं खुशहाल जीवन देने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।  

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच चेतन मोहन मलगामे ने की। विशेष अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी जुरेशिया, जनपद सदस्य शेषवरी धुर्वे, जिला कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री उदेराम साहू उपस्थित थे।
समारोह में विधायक श्रीमती साहू व ब्लॉक अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने जनमानस को जल व पर्यावरण संरक्षण के महत्व की जानकारी देते भावी पीढ़ी को खुशहाल जीवन देने लोगों को जल संरक्षण की दिशा में कार्य करने प्रेरित किया। सभा का संचालन शिक्षक संतराम रामटेके व आभार ज्ञापन नारद टेम्भुरकर ने किया। 

इस अवसर पर पार्षद मनीष बंसोड़, पार्षद अविनाश कोमरे, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री शमीमुद्दीन कुरैशी, अफसान खान, मोहन मलगामे, अनुसूचित जाति मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष बंटी बोरकर, विनोद डेहरिया, एसडीओ एचके शेंडे, प्राचार्य कश्यप, पवन ठाकुर, मधु साहू, पूनमचंद साहू, राजेन्द्र श्यामे, भगवानी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

दो वर्ष में दिखने लगा परिणाम
समारोह में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एचके शेंडे ने बताया कि जिले का यह पहला अभिनव स्ट्रक्चर है, जहां वाटर लेबल बढ़ाने दो अलग-अलग लेयरों में काम होगा। उन्होंने बताया कि पहला तो जमीन के नीचे पानी की सतह तक पहुंचने चट्टान के आने तक व दूसरे लेयर में चट्टान के नीचे पानी के जलस्रोत बढ़ाने कार्य होगा।  उन्होंने कहा कि अभी तक हम जमीन के नीचे व चट्टान के ऊपरी सतह में ही वाटर लेबल बढ़ाने कार्य करते थे, लेकिन चिखली में दोनों लेबल पर काम होगा और दो-तीन वर्ष के अंदर इसका सकारात्मक परिणाम नजर आने लगेगा। विधायक श्रीमती साहू व ब्लॉक अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने इस योजना के लिए चिखली ग्राम का चयन करने पर पीएचई का आभार जताया। 

लाभ उठाने का आह्वान
खुज्जी विधायक श्रीमती साहू ने ग्राम चिखली में छग के कांग्रेस सरकार की ढाई वर्ष की उपलब्धियां गिनाई तथा भूपेश सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते ग्रामीणों को इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। विधायक श्रीमती साहू ने  कहा कि भूपेश सरकार केवल किसानों ही नहीं हर वर्ग के लिए सोचती है और विकास के लिए संकल्पबद्ध है। 
विधायक ने भूमिहीन मजदूरों को प्रतिवर्ष 6 हजार देने एवं मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, 14580 शिक्षकों की भर्ती सहित शासन की महत्वकांक्षी योजना गोधन व राजीव गांधी किसान योजना की जानकारी देते कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर नहीं है। हमने चुनाव में जो वायदे किए हैं, वह आधे से ज्यादा पूरे हो गए हैं और जो बचे हंै, वह भी जल्द से जल्द पूर्ण हो जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news