राजनांदगांव

सडक़ निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप
03-Aug-2021 4:58 PM
सडक़ निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप

जकांछ ने पीएमजीएसवाय विभाग का किया घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 3 अगस्त।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में  सिवनीखुर्द से बाकल व दीवानभेड़ी से मलईडबरी तक करोड़ों की लागत से बन रहे सडक़ निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते पीएमजीएसवाय विभाग का घेराव किया। जकांछ ने पूर्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की थी। 

 नवीन अग्रवाल ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि एक वर्ष पूर्व सिवनीखुर्द से बाकल व दीवानभेड़ी से मलईडबरी करोड़ों की लागत से डामरीकरण सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। उक्त कार्य का ठेका रत्ना खनिज कंपनी को दिया गया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता को दरकिनार करते सडक़ निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है। जिसके चलते निर्माण कार्य के पूर्व की सडक़ में दरारें पडऩे लग गई है और कार्य पूरा होते-होते सडक़ धंस गई है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कलेक्टर से मामले को गंभीरता से लेते तत्काल संबंधित ठेकेदार व दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही सडक़ निर्माण की जांच शिकायतकर्ता की उपस्थिति में हो एवं जांच की पूरी वीडियोग्राफी भी की जाए। श्री अग्रवाल ने चेतावनी दी है कि यदि भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकेदार व अधिकारियों को बचाने की कोशिश की गयी तो वे न्यायालय की शरण में जाएंगे।

इस दौरान शमशुल आलम, अमर गोस्वामी, टिंकू देवांगन, शुभम चाकोले, मनीष चतुर्वेदी, मनजीत बंजारे, सुभाष माहेश्वरी, शुभभ चतुर्वेदी, सूरज मार्कण्डेय, कृष्णा निषाद, राकेश मार्कण्डेय, पवन माहेश्वरी, राहुल कुर्रे, विनोद पुराम, राम गोस्वामी, देवानंद पटेल, विजेन्द्र यादव, पिंकू मंडावी, रेखराज गोस्वामी, रॉबिन साइमन, अनिमेश मेश्राम, धीरज मेश्राम, रामप्रसाद यादव, राजीव यादव, अभिनाष चौहान, अंकित रंगारी, योगेश यादव, गोल्डी यादव, सौारभ ठाकुर, आकाश वर्मा, केजू साहू, राहुल साहू, रामेश्वर साहू, पंकज परतेती, जितेन्द्र पाल, एवन मंडावी, जितेन्द्र साहू, अमित पुराम, दीपचंद पुराम, ढलेश्वर कुमार, रोहित साहू, लालेन्द्र पटेल, दिलदार चंद्रवंशी, कुशल, मुकेश साहू, मनोज कुमार, हरिशचंद्र वर्मा, यशराज ठाकुर, सलीम खान, मनोहर कंवर, पुराणिक कंवर, योगेन्द्र, राहुल कुमार, राजकुमार सिन्हा, छबीराम पटौदी, आशाराम, कुशाल साहू, राजीव कुमार, प्रहलाद कंवर, कोमन सिन्हा उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news