राजनांदगांव

स्वच्छता जीवन का मूलभूत अंग-डॉ. कन्नौजे
03-Aug-2021 4:59 PM
स्वच्छता जीवन का मूलभूत अंग-डॉ. कन्नौजे

राजनांदगांव, 3 अगस्त। शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनांदगांव में  2 अगस्त को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा का प्रारंभिक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्राओं ने स्वच्छता की शपथ ली। तत्पश्चात छात्राओं के लिए उन्मुखीकरण का कार्यक्रम हुआ। 

साइंस कॉलेज के डॉ. एसआर कन्नौजे ने छात्राओं को स्वच्छता के संबंध में जानकारी देते कहा कि स्वच्छता जीवन का मूलभूत अंग है। जिसके अभाव में मानव ही नहीं, बल्कि जीव-जंतु भी संकट में आ सकते हैं। उन्होंने खुले में शौच बीमारी का एक बहुत बड़ा कारण बताया। इसके लिए लोगों में जागरूकता आवश्यक है। सूखा और गीला कचरा के मैनेजमेंट के विषय में भी छात्राओं को अवगत कराया। पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुषमा तिवारी ने छात्राओं को स्वच्छ वातावरण हेतु स्वयं सेवकों की भूमिका का महत्व बताया।

प्राचार्य ने कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रही है, इसके मैनेजमेंट के लिए प्लाटिक बोतल में वेस्ट पॉलीथिन को भरकर उसे ईको ब्रिक्स बनाने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया।  धन्यवाद ज्ञापन करते रामकुमारी धुर्वा ने छात्राओं को स्वच्छता पखवाड़ा में किए जाने वाले अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई। 

अंत में छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर की सफाई के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news