कवर्धा

दो मोटरसाइकिलों में जोरदार टक्कर, चलते ट्रक में घुसी कार
03-Aug-2021 5:05 PM
दो मोटरसाइकिलों में जोरदार टक्कर, चलते ट्रक में घुसी कार

एक ही  स्थान पर दो अलग-अलग हादसों में 10 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 3 अगस्त।
नगर पंचायत थाना क्षेत्र में एन एच 30 में सोमवार को  3 .30 से 5 बजे के बीच हुए  दो अलग-अलग हुए हादसों में 10 लोग घायल हो गए। जिनको उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय भेज  दिया गया। 
 दोनों घटनाएं  1घंटे के अंतराल में एक ही स्थान पर घटी। पहली घटना में दो मोटरसाइकिलो  की टक्कर में 6 लोग घायल हुए। 

थाना प्रभारी एस आर. सोनी ने बताया कि रानीदहरा व भोरमदेव की ओर से  घूम कर कवर्धा की ओर आ रहे दोनों मोटरसाइकिल सवार आगे पीछे चल रहे थे(उसी दौरान मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 09 2803 स्प्लेंडर ने मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी 09 जेबी 7335 में टक्कर मार दी जिससे स्प्लेंडर के आकाश श्रीवास पिता संतोष श्रीवास, ईश्वरी साहू अशोक साहू ,गेंदलाल लाल साहू, रतन साहू सभी पंडरिया ब्लॉक के कुआं मालगी के निवासी है। इन्होंने अपने आगे चल रही सीडी डीलक्स में सवार गोपी यादव पिता विष्णु यादव नेवारी गुड़ा थाना कवर्धा के साथ बैठी दो बहने दुर्गा यादव व लक्ष्मी यादव पिता राजेंद्र यादव रैता पारा पंडरिया को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों मोटर सवार  सडक़ पर गिर जाए। 

डायल 112 को घटना की सूचना राहगीरों की मदद से मिली तत्काल घटनास्थल पर डायल 112 की टीम के लोगों ने घायलों को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को 108 की सहायता से जिला चिकित्सालय कवर्धा के लिए रिफर कर दिया गया। वहीं दूसरी घटना  तुरन्त एक घंटा बाद उसी स्थान पर घटी घटना में रानी दहरा की ओर से आ रहे मारुति स्टाइलो  सीजी 09, 405 अपने सामने चल रही ट्रक क्रमांक जी10  ए टी54 82 मैं पीछे टक्कर मारते हुए जाकर घुस गई, जिससे कार में सवार मनीष निर्मलकर (27)थान खमरिया, राजेश निर्मलकर (14)थान खमरिया, नंदलाल साहू (25) गोरखपुर, मुकेश निर्मलकर (23) गोरखपुर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों की सूचना पर बिना एवेंट डायल 112 पैंथर वन पैंथर टू की टीम ने तुरंत आपात चिकित्सा हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इलाज के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय कवर्धा रिफर कर दिया गया।

बोड़ला थाना क्षेत्र में हुए हादसों में डायल 112 की पैंथर1व पैंथर 2 की टीम का सराहनीय योगदान रहा। इनके द्वारा बिना इवेंट आए राहगीरों की सूचना के बाद  तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों टीम के आरक्षक जावेद खान व वारिस खान एवम चालक ओम प्रकाश साहू व संजय द्वारा तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत आपात चिकित्सा हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। इस तरह आज के हादसे में डायल 112 व पुलिस की टीम का सराहनीय योगदान रहा, जिससे समय रहते घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और उनकी जान बचाई जा सकी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news