दुर्ग

स्कूल में तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत
03-Aug-2021 5:14 PM
स्कूल में तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 अगस्त।
शासकीय स्कूलों में तिलक लगाकर बच्चों को प्रवेश दिलाया गया। जेआरडी स्कूल सहित शहर के अन्य शासकीय स्कूलों में यह नजारा देखने को मिला विधायक अरुण वोरा ने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी उमा शाला दीपक नगर का शुभारंभ करते हुए उन्होंने आहाता, शौचालय   निर्माण एवं संधारण कार्य (लागत 155 लाख) का भूमिपूजन किया। 

इस अवसर महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त हरेश मंडावी, सभापति राजेश यादव सहित पार्षद व निगम के अधिकारी मौजूद थे। 16 सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों पर विशेष फोकस किया गया। इन स्कूलों में मंत्री व विधायक पहुंचे हुए थे। डीईओ प्रवास बघेल ने सभी 16 स्कूलों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की तैनाती की थी। डीईओ स्वयं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पाटन पहुंचे थे। शेष 15 स्कूलों कुम्हारी, जंजगिरी, रिसाली, बालाजी नगर, सेक्टर 6 भिलाई, खम्हरिया, दीपक नगर दुर्ग, नगपुरा, सेलूद, तमेर पारा धमधा, बोरी, भिलाई 3, जामगांव आर, जामगांव एम व रानीतराई में अलग-अलग अधिकारी पहुंचे थे। स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नगपुरा में नवनिर्माण हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव द्वारा 44 लाख रुपए के कार्य का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, सीईओ जिला पंचायत एस आलोक, एसडीएम विनय पोयम, बीईओ डॉ। वीके राव, बीआरसी गोंविद साव उपस्थित थे।

नहीं खुले ताले
जिले के कई स्कूल ऐसे हैं जहां बच्चे नहीं पहुंचे। स्थानीय स्तर पर सहमति नहीं मिलने से स्कूल में ताला लगा रहा। बीईओ दुर्ग डॉ। राव के अनुसार कोकड़ी, समोदा, दमोदा व गयानगर के स्कूल नहीं खुले। इसी तरह पाटन बीईओ टी।आर। जगदल्ले के अनुसार धौंराभाठा, चीचा व टेमरी में स्कूल के पट बंद रहे। इसी तरह धमधा क्षेत्र के खर्रा व मुर्र्रा स्कूल बंद रहा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news