गरियाबंद

नवापारा में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया
03-Aug-2021 5:32 PM
नवापारा में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 अगस्त।
आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल नगर नवापारा में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वार्ड नं. 4 पार्षद सभापति संध्या राव, वार्ड 3 पार्षद मयाराम साहू उपस्थित थे।
 इस अवसर पर पार्षद सभापति संध्या राव ने कहा कि कोरोना महामारी के तीसरे लहर के बचाव के लिए सभी को शासन के गाइडलाईन का कड़ाई से पालन करना है। कोविड-19 से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन, मास्क का उपयोग व नियमित रूप से सैनिटाइज का उपयोग करते रहना भी जरूरी है। अपनी इम्युनिटी बढ़ाने सही भोज्य पदार्थ का सेवन करें, ठंडी चीजों से परहेज करें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गई है, वे अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए वैक्सीन आवश्यक लगावें। मयाराम साहू ने कहा जिन बच्चों स्वास्थ्य अच्छा ना लगे सर्दी खांसी बुखार हो वे शाला ना आवे। अब प्रत्यक्ष स्कूल चालू हो गया है सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और पिछले डेढ़ वर्ष की पढ़ाई के नुकसान को पूरा कर अपना भविष्य बनाएं। 

प्रधानपाठक गोपाल यादव ने कहा कि शाला प्रबंधन समिति की बैठक तथा पालकों की सहमति के आधार पर 2 अगस्त से स्कूल प्रारंभ किया गया। इसके पूर्व शाला की साफ-सफाई आवश्यक मरम्मत कार्य व सैनिटाइजर जैसे महत्वपूर्ण कार्य किया गया। 

कक्षा संचालन हेतु अल्टरनेट कक्षा से पचास प्रतिशत विद्यार्थियों को शाला भेजने आग्रह किया गया है। ऑनलाइन व ऑफलाइन मोहल्ला क्लास का संचालन होते रहा है लेकिन स्कूल में प्रत्यक्ष पढ़ाई से बच्चों के चेहरे खिल उठे व पालक गण प्रसन्नता पूर्वक बच्चों को शाला पहुंचा कर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। 

शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों को पार्षद द्वय संध्या राव एवं मयाराम साहू गोपाल यादव प्रधानपाठक व कुंभज सिंह कश्यप शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विजय कुमार साहू, शाला के सभी शिक्षक गण कुंभज सिंह कश्यप, त्रिपदा बांसवार, बेनीराम साहू, तुलेश्वर कुमार बांसवार, एकता शर्मा, योगिता साहू तथा पालक गण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news