बीजापुर

स्कूलों की तालाबंदी हुई खत्म, खुले 174 स्कूल
03-Aug-2021 5:35 PM
स्कूलों की तालाबंदी हुई खत्म, खुले 174 स्कूल

डेढ़ साल बाद बजी स्कूल की घंटिया, बच्चों के चेहरे पर लौटी खुशी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  3 अगस्त।
डेढ़ साल के लंबे जद्दोजेहद के बाद सोमवार को सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में घंटियां बजी और बच्चों की आधी क्षमता के साथ कक्षाएं शुरू हुईं। लम्बे इंतजार के बाद स्कूल खुलने से बच्चों में उत्साह और उमंग का माहौल  देखा गया वहीं पढ़ाई शुरू होने से पलकों ने राहत की सांस ली ।  

बीजापुर ब्लॉक के 23 संकुलों के 173 स्कूल शाला प्रबन्धन समिति और पालकों की सहमति से शासन के निर्देशानुसार कोविड नियम के तहत आधी क्षमता के साथ प्रारम्भ किये गए।  2 अगस्त से स्कूल शुरू होने पर सभी जगहों पर समारोह आयोजित कर बच्चों का स्वागत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, पार्षद कलाम खान, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर , बीईओ मोहम्मद ज़ाकिर खान व बीआरसी कामेश्वर दुब्बा की मौजूदगी में जनपद प्राथमिक शाला, जनपद माध्यमिक शाला, बालक उमावि बीजापुर , पोटा केबिन बीजापुर में शाला प्रवेश उत्सव समारोह पूर्वक आयोजित कर बच्चों का तिलक गुलाल से स्वागत कर लड्डू से मुंह मीठा किया गया। इस दौरान बच्चों को पुस्तक गणवेश पेन का वितरण किया गया। गंगालूर में जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, सरपंच राजू कलमू और शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में उत्साह और उमंग के साथ स्कूल फिर से शुरू किए गए।          

 गंगालूर के मिडिल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को तिलक और मिठाई के साथ स्वागत कर पुस्तक गणवेश के साथ मास्क भी वितरण किया गया।  बच्चों और शिक्षकों का कोविड जांच कर मास्क उपयोग करने की समझाइश दी गई । इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा शाला विकास समिति के सदस्यों ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए नियमित रूप से सुरक्षा मानक के साथ स्कूल आकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। बीजापुर के 23 संकुल गंगालूर तोडक़ा गोंगला पुसनार, बुरजी ,पीडिया चेरपाल, रेड्डी , पदेडा संजयपारा ,तुमनार , पेदाकोड़ेपाल, कैका, नेमेड़, दुगोली, धनोरा, बोरजे, तोयनार, इटपाल, डिपोपारा बीजापुर,  पूजारीपारा बीजापुर ,बीजापुर ब में एसएमसी प्रस्ताव के आधार पर सभी स्कूल प्रारम्भ किये गए । एक स्कूल हलबापारा शांति नगर शिक्षक के कोरोना संक्रमित होने से आज शुरू नही किया जा सका।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news