राजनांदगांव

अभाविप ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
03-Aug-2021 5:46 PM
अभाविप ने मांगों को  लेकर सौंपा ज्ञापन

जांच कमेटी बनाकर ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को दो सूत्रीय मांगों को लेकर  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री चिंटू सोनकर के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। 
प्रदेश सहमंत्री श्री सोनकर ने कहा कि वे दो सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय कॉलेज के पीछे स्थित त्रिवेणी परिसर में निर्माण कार्य पिछले 8 माह से रूका हुआ है, उसे तत्काल सुचारू रूप से शुरू कराया जाए। 
उन्होंने कहा कि त्रिवेणी परिसर में कार्य रूके होने से यहां असामाजिक तत्वों का डेरा बना रहता है। वहीं कॉलेज की छात्राओं  को असामाजिक तत्वों का भय बना रहता है। ऐसे में यहां का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। साथ ही असामाजिक तत्वमुक्त कराया जाए।

उन्होंने अपनी दूसरी मांग को लेकर कहा कि दिग्विजय कॉलेज में बने वाटरफॉल का विधिवत उद्घाटन नहीं हुआ है और इसका संचालन शुरू कर दिया गया है, लेकिन अब वह खंडहर में तब्दील हो रहा है। ऐसे में इसमें भ्रष्टाचार की आशंका है। उन्होंने कलेक्टर से दोनों मांगों को लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में अभाविप के कार्यकर्ता शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news