बालोद

कांकेर सांसद का जनसंपर्क
03-Aug-2021 5:48 PM
कांकेर सांसद का जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा, 3 अगस्त।
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी का जनसंपर्क अभियान के तहत डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के कुसुमकसा परिक्षेत्र में ग्राम पंचायत अरमुरकसा, चिपरा एवं कुसुमकसा आगमन हुआ। 
इस दौरान सांसद मोहन मंडावी ने तीनों ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण कर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव पंचायती राज संगठनों की मजबूती के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास की अवधारणा के साथ कार्य करती है। छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नीति एवं नियत ठीक नहीं होने के कारण केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विकास की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रदेश में संचालित एवं क्रियान्वित नहीं किया जा रहा है। सभा को जिला भाजपा के महामंत्री प्रमोद जैन जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष देवलाल ठाकुर, भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य होरीलाल रावटे, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र माहला एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रम धुर्वे ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर ग्राम वासियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने शाल श्रीफल भेंट कर सांसद मोहन मंडावी एवं अतिथियों का सम्मान करते हुए ग्राम पंचायतों की ओर से ग्रामीण विकास से संबंधित मांग पत्र सौंपा जिस पर सांसद मोहन मंडावी ने सहमति व्यक्त करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उक्त मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। 

सांसद मोहन मंडावी के साथ प्रमुख रूप से अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल खोबरागड़े, जिला भाजपा के पूर्व महामंत्री देवेंद्र जायसवाल, डौंडीलोहारा मंडल के अध्यक्ष? रूपेश सिन्हा, किसान मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नागेंद्र चौधरी, बालोद जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कासिम कुरैशी, भाजपा दल्ली राजहरा मंडल के महामंत्री राकेश द्विदी, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भूपेंद्र श्रीवास, शशिकांत निषाद, नगर पंचायत चिखलाकसा  के उपाध्यक्ष अब्दुल तौशीन, व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रभारी भरत भाई पटेल, किसान मोर्चा के अध्यक्ष मितेंद्र वैष्णव उपस्थित थे। 

कुसुमकसा आगमन के दौरान सांसद मोहन मंडावी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.देवेंद्र माहला के निवास पहुंचे जहां परिवार जनों ने आत्मीय स्वागत किया। ग्राम पंचायत कुसुमकसा के सरपंच शिवराम सिंन्र्दामें, उप सरपंच दीपक यादव, प्रकाश गुणधर, पूर्व सरपंच अमाय नागवंशी, ओमेश्वरी धनकर, देव लाल पिस्दा, राजेंद्र मंडावी, हरि ठाकुर, पुसऊ राम, पुष्पजीत बैस, मोती लाल जैन, कमलू सिंन्हा, दिनेश जैन, कृष्णकांत साहू, शशि उइके, निर्मला जगनायक, हेमिन चंद्राकर, आशमा बेगम, गोदावरी यादव। 

ग्राम पंचायत चिपरा की सरपंच कुमारी बाई भूआर्य, उप सरपंच जयप्रकाश पिस्दा, उदयराम रावटे, कुमार सिंह कौशिक, शकुंतला चावरें, सविता कोमा, कुमारी बाई कुरपाल, दशरथ राणा पूर्व सरपंच, मेहतर पिस्दा ग्राम पटेल हलाल खोर भुआर्य, नाथूराम सिवाना, पति राम यामले, नाथूराम सिन्हा, पुनाराम खरे, गोपाल साहू आदि ने सांसद मोहन मंडावी का स्वागत कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news