धमतरी

मेडिकल शिक्षा में 27 फीसदी आरक्षण से ओबीसी छात्रों को मिलेगा लाभ-अंगेश
03-Aug-2021 5:57 PM
मेडिकल शिक्षा में 27 फीसदी आरक्षण से  ओबीसी छात्रों को मिलेगा लाभ-अंगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 अगस्त।
केंद्र सरकार ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा,दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की अहम फैसला किया है इस पर पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ जिला धमतरी ने सरकार के प्रति आभार माना है।

पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष हिरवानी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि सरकार के इस फैसले से हर साल एमबीबीएस में लगभग 15 सौ ओबीसी छात्रों और स्नातकोत्तर में 25 सौ ओबीसी छात्राओं और एमबीबीएस में लगभग 550 ई डबल्यू एस छात्रों  (आर्थिक रूप से कमजोर ) स्नातकोत्तर के लगभग 1000 ई. डब्ल्यू. एस. छात्रों को लाभ मिलेगा।हिरवानी ने आगे कहा कि वर्तमान में छग सरकार ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा कर आरक्षण को लागू करने से मुकर रहा है। ऐसे सरकार को सबक सिखाने के लिए हमे एकजुटता होने की आवश्यकता है।

पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ आज विगत कई वर्षों से अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर रहा पर भी छग की सरकार पिछड़ा वर्ग की पीड़ा को समझ नहीं पा रहे, आरक्षण को लागू करने के बजाय कोर्ट में आरक्षण की विरोध करने वाले तथा आरक्षण की राजनीतिक तरीके से विरोध करने वालो लोगों को सम्मान देने में लगे हुए हैं। 

केंद्र सरकार के द्वारा ओबीसी की हित में इस अहम फैसले से ओबीसी की लोगों में खुशी जाहिर है । केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करने वालों में अखिल भारती ओबीसी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक सिन्हा एवं पिछडा वर्ग कल्याण संघ के प्रदेश संरक्षक लीला राम साहू महासचिव भागवत वैष्णो, देवेंद्र सेन धमतरी जिला संगठन प्रभारी घनाराम साहू महामंत्री कीर्तन मीनपाल नगरी तहसील अध्यक्ष बृजलाल साहू महासचिव शेष नारायण साहू, संगठन के सदस्य गण नरेश सिन्हा, सत्यनारायण साहू, सत्यनारायण साहू, बरन विश्वकर्मा, अर्जुन साहू गणेश साहू, डीकेश्वर सिन्हा, ज्वाला प्रसाद साहू, राजकुमार साहू सहित अन्य लोगों ने आभार व्यक्त किया हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news