सरगुजा

रासेयो द्वारा नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन
03-Aug-2021 7:38 PM
  रासेयो द्वारा नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 3 अगस्त। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना, रेडक्रास ,एनसीसी एवं एसबीएम यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय कैंपस में 21 जुलाई से 5 अगस्त 2021 तक कोविड टीकाकरण का आयोजन किया गया है।

महाविद्यालय में सत्र 2020 -21 की मुख्य परीक्षा में नियमित एवं प्राइवेट छात्र-छात्राओं की संख्या 4000 से अधिक लोगों ने महाविद्यालय में पंजीयन कराया है। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा की मुख्य उत्तर पुस्तिका जमा करने लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। साथ ही अध्ययनरत सभी छात्र छात्राएं 18 वर्ष से अधिक के हैं जिला प्रशासन सरगुजा एवं स्वास्थ्य विभाग सीतापुर का लक्ष्य है कि शत-प्रतिशत 18 वर्ष से अधिक के लोगों को टीकाकरण कराया जाए जिससे कोविड-19 से बचा जा सके । छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा के आदेशानुसार 2 अगस्त से कालेज के विद्यार्थियों को भौतिक रूप से कक्षा में उपस्थित होकर अध्यापन कराने के निर्देश प्राप्त हुआ है।

राज्य सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए अध्यापन कार्य 2 अगस्त से प्रारंभ हो जाएगी । संस्था के प्राचार्य श्रीमती शशिमा कुजूर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोहित बरगाह के मार्गदर्शन में कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है ।

प्रथम दिवस में 100 से अधिक लोगों ने कोविड-19 का टीकाकरण महाविद्यालय परिसर में उपस्थित होकर टीकाकरण लगवाया।

रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहित बरगाह ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को टीकाकरण कराना है। महाविद्यालय में 19 जुलाई को आयोजित एक दिवसीय कैंप में सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने दूसरा डोज लगवाकर अपने आप को सुरक्षित कर लिया है। इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों ने वैक्सीनेशन कराकर महाविद्यालय परिसर एवं सीतापुर क्षेत्र को कोविड मुक्त करने का संकल्प लिया है। इसमें 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने शपथ पत्र भरकर पहले स्वयं एवं अपने ग्राम के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का शपथ भी लिया है । राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से महाविद्यालय कैंपस में पौधारोपण एवं छात्र-छात्राओं को जिला सरगुजा एवं महाविद्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त रखने का भी संकल्प लिया गया है।

 इस शिविर में रेडक्रॉस प्रभारी शीला खेस, एनसीसी प्रभारी सुश्री सरिता देवी और खेल प्रभारी डॉ. जुगल किशोर कुजूर का विशेष योगदान रहा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news