सूरजपुर

प्रवेशोत्सव: तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत
03-Aug-2021 7:43 PM
 प्रवेशोत्सव: तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत

भैयाथान, 3 अगस्त। विकासखंड भैयाथान के बसकर प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला में संयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया, जिसमें छात्रों को तिलक लगाकर फूल वर्षा कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।

 ज्ञात हो कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 50 प्रतिशत रोटेशन पद्धति के साथ कक्षा संचालन की अनुमति दी गई है। कोरोना के चलते 16 महीने बाद स्कूल के पट खुल रहे हैं। सोमवार को संयुक्त रूप से  बसकर प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला में शाला प्रबंधन समिति के व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में छात्रों का स्वागत तिलक लगाकर फूल वर्षा कर व मिष्ठान खिलाकर प्रवेश उत्सव मनाया गया। स्कूल खुलने से बच्चे काफी उत्साहित दिखे।इस दौरान सरपंच ललिता सिंह,सचिव सनोहर सिंह, रामेश्वर सिंह, बसन्त देवांगन, फुलेश्वरी सिंह, हीरा सिंह, विश्वनाथ, निर्मला सिंह, संजय कुरे, योगेंद्र पांडेय, समय लाल,वंशधारी, कांतिबाई, बेलसिया कौशिल्या, अर्चना, शांति और शिक्षक श्रीकांत द्विवेदी, कमला कुशवाहा,शिवम गोस्वामी,नरेंद्र साहू,काली प्रसाद,विजेंद्र कुशवाहा,राज कुमार कुशवाहा सहित कई ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news