सरगुजा

प्रवेशोत्सव पर बच्चों का उत्साह बढ़ाने स्कूल को गुब्बारे एवं रंगोली से सजाया
03-Aug-2021 7:44 PM
प्रवेशोत्सव पर बच्चों का उत्साह बढ़ाने स्कूल को गुब्बारे एवं रंगोली से सजाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 3 अगस्त। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ सीतापुर सरगुजा में सोमवार को शाला प्रवेश उत्सव के आयोजन के साथ कक्षा 1 से 5 व आठवीं तथा दसवीं एवं 12वीं के 50 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का रोटेशन में ऑफलाइन कार्यक्रम का धूमधाम से शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष सीतापुर शांति देवी, ग्राम पंचायत देवगढ़ के सरपंच जन्मेजय प्रभाकर तथा वार्ड पंच व सम्माननीय पालकगण एवं कलेक्टर एवं अध्यक्ष उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रबंधन समिति सरगुजा संजीव कुमार झा आईएएस के प्रतिनिधि स्वरूप उपस्थित महाप्रबंधक अब्दुल शाकिर उद्योग विभाग, सहायक प्रबंधक रात्रि एवं अजय साहू की गरिमा में उपस्थिति में मां सरस्वती एवं स्वामी आत्मानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय को छात्रों के उत्साह वर्धन के लिए दीपक, गुब्बारे एवं रंगोली से भव्यता पूर्वक सजाया गया। अतिथियों के स्वागत एवं अभिनंदन के पश्चात विद्यालय में समस्त छात्र छात्राओं का करतल ध्वनियों के बीच अतिथि गण एवं विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा तिलक, अक्षत, आरती उतार कर व पुष्प वर्षा से स्वागत कर मिष्ठान स्वरूप टॉफियां वितरित करते हुए प्रवेश दिलाया गया। तत्पश्चात इन डोर साउंड सिस्टम पर प्रत्येक कक्षा में छात्रों की सेंट्रल कंट्रोल साउंड सिस्टम से अतिथियों की उपस्थिति के बीच प्रार्थना कराई गई एवं समस्त अतिथियों द्वारा इसी माध्यम से उद्बोधन एवं छात्रों के प्रति शुभकामना संदेश प्रेषित किया गया।

कलेक्टर एवं अध्यक्ष महोदय के प्रतिनिधि स्वरूप उपस्थित उद्योग विभाग के अधिकारियों के तीन सदस्यीय दल ने सूक्ष्म निगरानी में विद्यालय संचालन जांच प्रपत्र के सभी बिंदुओं के अनुसार विद्यालय व्यवस्था का जायजा लिया व छात्रों से कक्षा वार भ्रमण कर उनके शैक्षिक गतिविधियों व ज्ञान स्तर का पता लगाया।

नन्हे नौनिहालों सहित ऊंच्च एवं उच्चतर स्तर की कक्षाओं के छात्र छात्राओं से पूछे गए प्रश्नों के संतुष्टि प्रद जवाब प्राप्त कर उन्होंने प्रशंसा जाहिर की।

इस अवसर पर विद्यालय पहुंचे सम्मानीय संभागीय संयुक्त संचालक के कुमार, डिप्टी डायरेक्टर के एल महिलांगे व सहायक संचालक आशीष दुबे, विकास खंड शिक्षा अधिकारी मिथिलेश सिंह सेंगर, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश सोनी के अभिनंदन स्वागत के उपरांत उनके द्वारा विद्यालय भ्रमण एवं कक्षा वार छात्र- छात्राओं से चर्चा व अध्ययन अध्यापन संबंधी जानकारी प्राप्त की गई।

संयुक्त संचालक द्वारा छात्र छात्राओं से कक्षा वार विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए व छात्रों के त्वरित जवाब पर उनकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई एवं छात्रों सहित पूरे विद्यालय परिवार के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news