सरगुजा

मैनपाट के चांपकछार में हाथियों ने 8 मकान तोड़े
03-Aug-2021 7:52 PM
 मैनपाट के चांपकछार में हाथियों ने 8 मकान तोड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 3 अगस्त। सरगुजा जिला के मैनपाट इलाक़े में हाथियों ने चांपकछार गांव में 8 मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रभावित ग्रामीणों को इन दिनों आंगनबाड़ी और स्कूलों में रात गुजारनी पड़ रही है।

जानकारी के मुताबिक बीती रात फिर 10 हाथियों के दल ने मैनपाट क्षेत्र के चांपकछार क्रिंधा में आठ घर को तोड़ दिया,  वहीं इससे पहले की बीती रात दो घर को तोड़े थे। हाथियों का दल अभी सिरडाही के आसपास विचरण कर रहे हैं। वन अमला हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाई हुई है।

गौरतलब है मैनपाट वनपरिक्षेत्र में हाथियों ने 9 महीनों में अब तक 178 ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त किया है। इसके अलावा 3 लोगों की जान ले चुके हैं और कई हेक्टेयर में लगे फसलों को नुकसान पहुंचा चुके हैं। तमाम मशक्कत के बाद भी वन विभाग हाथियों को खदेडऩे में अब तक नाकामयाब साबित हुआ है, जिसका नतीजा यह है कि हाथी लगातार ग्रामीणों के घरों को निशाना बना रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news