बस्तर

केन्द्रीय जेल परिसर में विभिन्न प्रजाति के 200 फलदार पौधे रोपे
03-Aug-2021 8:54 PM
केन्द्रीय जेल परिसर में विभिन्न प्रजाति के 200 फलदार पौधे रोपे

जगदलपुर, 3 अगस्त। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार केन्द्रीय जेल परिसर जगदलपुर में नेशनल प्लांटेशन ड्राईव के तहत इन्द्रावती नदी के किनारे 200 विभिन्न प्रजाति कटहल मुनगा, आम आदि के फलदार पौधों का रोपण केन्द्रीय के जेल अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा किया गया।

केंद्रीय जेल के अधीक्षक ने बताया कि वृक्षारोपण के लिए उद्यान विभाग से पौधे उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि राज्य शासन के मंशा अनुरूप केंद्रीय जेल जगदलपुर में पिछले 5 वर्षों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए हैं। जिसमें से कुल 4060 पौधे जीवित एवं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वृक्षारोपण के फलस्वरूप इन्द्रावती नदी के किनारे स्थित केन्द्रीय जेल परिसर जगदलपुर ऑक्सीजन निर्मित हो गया है। जेल प्रशासन के द्वारा रोपित किए गए पौधों की देखभाल की समुचित व्यवस्था की गई है। वृक्षारोपण के दौरान जेल अधीक्षक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news