बस्तर

ग्राम सभाओं में प्राप्त प्रस्तावों पर करें त्वरित कार्रवाई
03-Aug-2021 8:55 PM
ग्राम सभाओं में प्राप्त प्रस्तावों पर करें त्वरित कार्रवाई

  समय-सीमा की बैठक में दिए गए निर्देश   

जगदलपुर, 3 अगस्त। कलेक्टर रजत बंसल ने आज कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में बस्तर जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में ग्राम सभाओं में प्राप्त प्रस्तावों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। मंगलवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में यह निर्देश दिए गए। इसके साथ ही विशेष शिविरों का आयोजन भी पुन: प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। इनमें राशन कार्ड में नाम जोडऩे, पेंशन प्रकरणों का निराकरण, जाति प्रमाण पत्र, बैंकिंग संबंधी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए गए। दिव्यांगों के लिए जारी किए जाने वाले विशेष पहचान पत्र के लिए एक अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित स्वावलंबन माह के संबंध में भी ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता लाने के निर्देश दिए गए।

जल जीवन मिशन के तहत कार्य की प्रगति की समीक्षा के साथ ही सभी शासकीय संस्थानों में नल के माध्यम से पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए पंचायतीराज संस्थाओं को पंद्रहवें वित्त से प्राप्त राशि का उपयोग करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कहा गया कि पंद्रहवें वित्त की 60 प्रतिशत राशि का उपयोग पेयजल के लिए किया जाएगा। इसके तहत प्राथमिकता के साथ सभी आंगनबाड़ी, स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्रों में नल के माध्यम से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को मुस्तैद रहने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए। स्कूलों का संचालन पुन: प्रारंभ हो चुका है, जिसे देखते हुए स्कूलों की निगरानी करने के निर्देश दिए गए। गांव में कोरोना का मरीज पाए जाने पर संबंधित गांव के शाला का संचालन बंद करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में गौठानों में चारागाह के स्थिति की समीक्षा करने के साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जन चौपाल, पीजीएन पोर्टल और समय-सीमा के तहत दर्ज प्रकरणों पर विभागवार चर्चा की गई और इनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news