कोण्डागांव

आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में मना शाला प्रवेश उत्सव
03-Aug-2021 9:04 PM
आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में मना शाला प्रवेश उत्सव

कोण्डागांव, 3 अगस्त। शासन द्वारा समस्त स्कूलों को कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करते हुए खोले जाने के निर्णय के साथ जिले के समस्त स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बच्चों का प्रवेश प्रारंभ हो गया है। जिसके तहत् सोमवार को जामकोटपारा में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस उत्सव में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, जनप्रतिनिधि झुमुकलाल दीवान, नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका तरूण गोलछा, सहित पार्षद योगेन्द्र पोयाम एवं डॉ. शिल्पा देवांगन सम्मिलित हुये।

इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ पहली कक्षा के बच्चों को पाठ्य पुस्तकें प्रदान की गई। इस अवसर पर बच्चों एवं उनके परिजनों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश पर उत्साह देखा गया। कलेक्टर ने सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षकों को बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा बच्चों को प्रायोगिक ज्ञान देने पर भी जोर देने को कहा। इस उत्सव में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक महेन्द्र पाण्डे सहित स्कूली बच्चे, प्राचार्य, शिक्षक एवं बच्चों के परिजन उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि कोण्डागांव अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अब तक 630 बच्चों को दाखिला किया गया है। जबकि माकड़ी में 425, फरसगांव में 332, केशकाल में 380 एवं बड़ेराजपुर में 304 बच्चों ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में दाखिला लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news