कोण्डागांव

साप्ताहिक बाजारों में पॉलीथिन जब्त, जुर्माना
03-Aug-2021 9:05 PM
साप्ताहिक बाजारों में पॉलीथिन जब्त, जुर्माना

कोण्डागांव, 3 अगस्त। नगरपालिका के दल द्वारा साप्ताहिक बाजार पहुंचकर आकस्मिक जांच की गई, जिसमें 14 लोगों से 14.5 किग्रा पॉलिथिन जब्त किया गया, साथ ही उन पर 6600 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।

जिले को स्वच्छ बनाने और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पांच माइक्रोन से पतले पॉलिथीन कैरी बैग को जिले में राज्य शासन के नियमानुसार प्रतिबंधित किया गया है। जिसके तहत् इन पॉलिथीन बैगों के उपयोग को रोकने के लिए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर सभी साप्ताहिक हाट बाजारों और दुकानों में आकस्मिक निरीक्षण कर इन पॉलीथिन बैगों का इस्तेमाल करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत् रविवार को नगरपालिका सीएमओ सूरज सिदार के मार्गदर्शन में नगरपालिका के दल द्वारा साप्ताहिक बाजार पहुंचकर आकस्मिक जांच की गई। जिसमें 14 लोगों से 14.5 किग्रा पॉलिथिन जब्त किया गया, साथ ही उन पर 6600 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। इसी तरह सोमवार को फरसगांव साप्ताहिक बाजार में नगरपंचायत फरसगांव सीएमओ दिनेश डे के मार्गदर्शन में पॉलिथीन में विक्रय करने वाले विक्रेताओं पर कार्यवाही करते हुए 05 व्यापारियों से 1.3 किग्रा पॉलिथीन जप्त किया गया व 1000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। इसी प्रकार पूरे जिले में पॉलिथीन के प्रयोग को प्रतिबंधित कर पॉलिथीन में सामग्री विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्रवाही की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news