जशपुर

नाबालिग का अपहरण-रेप, ढाई साल बाद झारखंड से बंदी
03-Aug-2021 9:27 PM
नाबालिग का अपहरण-रेप, ढाई साल बाद झारखंड से बंदी

जशपुर, 3 अगस्त। अपहरण एवं बलात्कार के फरार आरोपी को ढाई साल बाद झारखण्ड से थाना सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।

 

पुलिस के अनुसार थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रान्तर्गत की प्रार्थिया ने थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि नाबालिग लडक़ी 6 सितंबर 2018 के शाम करीब 3-4 बजे घर से पानी भरने बोरिंग गई थी और बाल्टी में पानी भरकर बोरिंग के पास छोडक़र डीपा तरफ जाने लगी, उसके पीछे-पीछे प्रार्थिया भी गई, लेकिन झाड़ी होने से नाबालिग लडक़ी का पता नहीं चला, आसपास पता तलाश किये, पता नहीं चला। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 363 पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

विवेचना दौरान सायबर सेल की मदद से अपहृता को बरामद कर आरोपी तक पहुंचा गया। अपहृता के कथन पर धारा 366क, 376 भादवि. 4 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई। अपहृता के कथनानुसार आरोपी कृष्णा मोबाइल फोन से फोन कर पीडि़ता को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर रांची (झारखण्ड) बुलाया था और रांची में पीडि़ता के साथ रेप किया। आरोपी ने अपना नाम भी गलत बताया था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस टीम बनाकर रांची भेजा गया था। थाना-चान्हो झारखण्ड पुलिस की मदद से आरोपी असजत अंसारी निवासी-चटवल थाना-चान्हो जिला रांची (झारखण्ड) को हिरासत में लेकर थाना जशपुर लाया गया और पीडि़ता से आरोपी की पहचान कराई गई। आरोपी असजद ने अपना गलत नाम तथा रॉयल बस का ड्रायवर बताकर नाबालिग लडक़ी के साथ रेप किया था तथा लडक़ी से बातचीत में अपने गांव के लडक़े का मोबाइल फोन का इस्तमाल किया गया था। आरोपी को ढाई साल बाद 2 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त प्रकरण की जांच एवं अपहृता की बरामदगी तथा आरोपी को रांची (झारखण्ड) से गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ध्रुवे थाना  प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर, सउनि टेकराम सारथी, नसरूद्दीन अंसारी, आरक्षक पवन पैंकरा, शोभनाथ सिंह, एडवर्ड जेम्स तिर्की एवं जिला-रांची (झारखण्ड) पुलिस का सराहनीय योगदान रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news