महासमुन्द

बुजुर्ग की जान लेने के बाद रात में दंतैल खल्लारी होते हुए पटेवा क्षेत्र पहुंच गया
04-Aug-2021 2:13 PM
बुजुर्ग की जान लेने के बाद रात में दंतैल खल्लारी होते हुए पटेवा क्षेत्र पहुंच गया

 

वन विभाग ने जंगल की ओर खदेड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 अगस्त।
सोमवार को एक बुजुर्ग की जाने लेने के बाद रात में यह दंतैल खल्लारी होते हुए पटेवा क्षेत्र पहुंच गया। मंगलवार सुबह सात बजे दंतैल ग्राम कोकड़ी की बस्ती में आ धमका। दंतैल को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। गांव में दहशत का माहौल बन गया। क्योंकि ग्रामीणों को पता है कि यहीं दंतैल बागबाहरा क्षेत्र में एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार कर आया है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। टीम गांव पहुंची और दंतैल को जंगल की ओर खदेड़ा।

बताया जा रहा है कि ये दंतैल बार दल का है, जो पिछले महीनेभर बाद फिंगेश्वर की ओर से वापस लौट आया है। इसके साथ एक और टस्कर है। ये दोनों टस्कर क्षेत्र में घूम रहे हैं। एक जो रात में दलदली की ओर घूम रहा था वो फिंगेश्वर की ओर आगे बढ़ गया है।

पटेवा क्षेत्र के डिप्टी रेंजर राकेश परिहार ने बताया कि जिले में पिछले दो-तीन दिन से बार दल के दो टस्कर बागबाहरा के आमाकोनी व चोरभट्टी की ओर घूम रहे थे।
मंगलवार को एक टस्कर कुरुभांठा में किसान को मौत के घाट उतारने के बाद सुबह सात बजे ग्राम कोकड़ी पहुंच गया। वह गांव की बस्ती में घुस गया था, वहीं दूसरा हाथी फिर से कनेकेरा होते हुए फिंगेश्वर की ओर आगे बढ़ गया है।

कल सुबह पटेवा क्षेत्र से लगे ग्राम कोकड़ी में उस वक्त हडक़ंप मच गया, जब एक दंतैल गांव की बस्ती में आ धमका। ग्रामीण दंतैल को देखकर दहशत में आ गए। जो घर में थे, वो दंतैल के आने की खबर पाकर घरों में ही घुसे रहे। वहीं कई ग्रामीणों ने दंतैल को करीब से छत के ऊपर से देखा।

ग्रामीणों ने पहली बार हाथी को इतने करीब से देखा। हाथी बस्ती से निकलकर क्षेत्र के जंगल स्थित कक्ष क्रमांक 38 की ओर चला गया। ग्रामीणों ने बताया कि दंतैल के आने से सभी अलर्ट हो गए थे, इसलिए किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सभी अपने-अपने घरों में घुस गए थे।

मालूम हो कि विगत दिनों रोहांसी दल से आए तीन दंतैल सिरपुर क्षेत्र में घूम रहे थे, जो अब गरियाबंद छुरा की ओर चले गए हंै।

डिप्टी रेंजर ने बताया कि उन्हें गए तीन से चार दिन हो गए है। फिलहाल यह दल अभी वापस नहीं लौटा है। देर शाम तक कोकड़ी बस्ती में घुसा दंतैल ठुमसा होते हुए रामसागर पारा पहुंच गया है। यहां से वह आगे पिथौरा के जंगल की ओर बढऩे की संभावना है। फिलहाल रामसागर पारा जंगल के पास वन विभाग की टीम ने देखा था। वहीं दूसरा दंतैल कनेकेरा से निकलकर फिंगेश्वर क्षेत्र के जंगल में चला गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news