राजनांदगांव

पीडि़त निवेशकों ने की काउंटर बढ़ाने की मांग
04-Aug-2021 3:55 PM
पीडि़त निवेशकों ने की काउंटर बढ़ाने की मांग

सुबह से लग रही कतारें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त।
चिटफंड कंपनियों में अपनी पूंजी जमा करने वाले पीडि़तों ने तहसील  कार्यालय में सुबह से पहुंचकर कतार में खड़े होकर आवेदन जमा कर रहे हैं। वहीं कतार में खड़े पीडि़तों ने   आवेदन जमा करने का काउंटर और पीडि़तों की संख्या को देखते आवेदन जमा करने की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वहीं अधिकारी का कहना है कि  शासन से निर्देश आने के बाद काउंटर और आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाई जाएगी। 

चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों से 2 से 6 अगस्त तक धन वापसी के लिए आवेदन मंगाया गया है। इसके बाद जिलेभर के शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्र के निवेशक बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय पहुंचकर आवेदन जमा करने में जुटे हैं। वहीं निवेशकों ने कतार में खड़े होकर आवेदन जमा करते अपनी दिक्कतों को लेकर कहा कि सुबह से लाइन में खड़े हैं। निवेशकों की कतार और समय सीमा कम होने से आवेदन जमा करने में दिक्कतें हो रही है। निवेशकों ने काउंटर और आवेदन जमा करने की समय-सीमा बढ़ाने की मांग की है।

आवेदन जमा करने कतार में खड़े इंदर साहू, पदुमतरा के सुरेन्द्र साहू और सेम्हरा दैहान के अनिल वर्मा ने कहा कि वह आवेदन जमा करने सुबह से लाइन में खड़े हैं। उनकी बारी अभी तक नहीं आई है।  निवेशकों का कहना है कि निवेशकों की संख्या को देखते काउंटर और बढऩा चाहिए, ताकि अधिक से अधिक आवेदन जमा हो सके। वहीं उन्होंने कहा कि समय-सीमा 6 अगस्त होने से निवेशकों का आवेदन जमा नहीं हो पाएगा। प्रशासन को निवेशकों की दिक्कतों को देखते 6 अगस्त की तिथि को और आगे बढ़ाना चाहिए। साथ ही काउंटर की संख्या में भी बढ़ोत्तरी करनी चाहिए। इधर एसडीएम मुकेश रावटे का कहना है कि शासन द्वारा चिटफंड निवेशकों की राशि वापसी के लिए आवेदन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2 से 6 अगस्त तक निवेशकों से आवेदन लिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में सचिवों के माध्यम  से भी आवेदन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन के आदेश के बाद आवेदन जमा करने का काउंटर और तिथि में बढ़ोत्तरी की जाएगी।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन गृह (सामान्य) विभाग द्वारा चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों से 6 अगस्त तक निर्धारित प्रपत्र में धन वापसी करने आवेदन मंगाया है। इसके लिए अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अधिकृत किया गया है। जिसके अंतर्गत राजनांदगांव अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिकारी मुकेश रावटे, डोंगरगांव अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिकारी हितेश पिस्दा, अनुभाग मोहला के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिकारी ललितादित्य नीलम, अनुभाग मानपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिकारी राहुल रजक, अनुभाग डोंगरगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिकारी अविनाश भोई, अनुभाग खैरागढ़ के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिकारी लवकेश धु्रव एवं अनुभाग गंडई-छुईखदान के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिकारी निष्ठा पांडेय तिवारी को चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों से निर्धारित प्रपत्र में धन वापसी करने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए अधिकृत किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news