बलौदा बाजार

खुले स्कूल, बच्चों की चहल-पहल से स्कूलों में लौटी रौनक
04-Aug-2021 4:09 PM
खुले स्कूल, बच्चों की चहल-पहल से स्कूलों में लौटी रौनक

पहले ही दिन प्रमुख सचिव ने किया तीन स्कूलों का निरीक्षण, बच्चों की ली क्लास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 अगस्त।
राज्य शासन की घोषणा के अनुरूप स्कूलों में पढ़ाई सोमवार से शुरू हो गई। बड़े उत्साह के साथ बच्चे 16 महीने बाद पढऩे के लिए स्कूल पहुंचे। स्कूल खुलने के पहले ही दिन शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने पलारी विकासखण्ड के गिर्रा और कुसमी स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान न केवल बच्चों की क्लास ली बल्कि उनके बीच आम बच्चों की तरह बैठकर अपने छात्र जीवन को महसूस किया। 

उन्होंने लम्बे समय बाद स्कूल पहुंचे बच्चों से स्नेह पूर्वक बात की और उनका मुँह मीठा कर स्वागत किया। कलेक्टर सुनील कुमार जैन, एनएचएम संचालक डॉ.प्रियंका शुक्ला,डीईओ सीएस ध्रुव, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक सोमेश्वर राव भी इस मौके पर उपस्थित थे। 

उन्होंने ग्राम गिर्रा के माध्यमिक स्कूल में कक्षा आठवीं के छत्राओं से क्लास में चल रहे आधुनिक यूरोप के उदय के संबंध में छात्रों से सवाल जवाब किए। स्कूल की प्रधान पाठिका उषा कोटरे ने डॉ शुक्ला को बताया कि अभी आठवीं की कक्षा संचालित हो रही है। हमनें सभी पालकों से उसके लिए लिखित अनुमति लिए है। कक्षा 8 वी में कुल 26 छात्र है जिसमें से आज पहले दिन 18 छात्र उपस्थित रहें। स्कूल में प्रवेश करतें ही प्रत्येक छात्रो का थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सेनेटाइज किया गया। साथ परिसर में स्थित प्राथमिक शाला में बनें मध्याहन भोजन की गुणवत्ता को भी देखा। आज पहले दिन चावल,दाल,मुनगा की सब्जी एवं साथ ही खीर बनाया गया है। उसी तरह ग्राम कुसमी के हायर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं एवं 12 वीं के छात्रों से रूबरू हुए साथ ही स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किए।

अंग्रेजी माध्यम स्कूल का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण
प्रमुख सचिव डॉ.शुक्ला ने अपने प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल का भी निरीक्षण किया। स्कूल में फिलहाल 1 ली से 10 वीं तक 400 के लगभग विद्यार्थी अंग्रेज़ी माध्यम में पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने अंग्रेज़ी में चर्चा कर उनके स्तर का परीक्षण किया। 

उन्होंने पाया कि बच्चे अब अंग्रेज़ी में बातचीत करना शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को हमें रटाने पर नहीं बल्कि समझाने पर जोर देना है। उन्होंने विज्ञान के विषय जैसे- फिजिक्स,केमेस्ट्री और जीव विज्ञान के लिए अलग-अलग लैब की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। लाइब्रेरी कम रीडिंग रूम को भी बड़े और हवादार बनाने के लिए कहा है। लैब और लाइब्रेरी को भवन के प्रथम तल में बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नव-नियुक्त शिक्षकों से भी चर्चा कर योजना के उद्देश्य बताये। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य के एस तिवारी, एसडीएम महेश राजपूत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी एवं जिला अस्पताल का किया  निरीक्षण
प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने जिला अस्पताल बलौदाबाजार और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भरती मरीजों से चर्चा कर मिल रही इलाज सुविधा की जानकारी ली।
 उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का परीक्षण किया। डॉ शुक्ल ने कहा कि जिला अस्पताल में जो भी जरूरत हैं, उन्हें जल्द पूरी की जाएंगी ताकि लोगों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज मिल सके। पलारी में उन्होंने अस्पताल के उन्नयन की संभावना के मद्देनजर डॉक्टरों से विचार-विमर्श किया। अस्पताल में वर्तमान में उपलब्ध सुविधाओं का मुआयना भी किया। कलेक्टर सुनील कुमार जैन, एनएचएम संचालक डॉ.प्रियंका शुक्ला, सीएमएचओ डॉ.खेमराज सोनवानी,सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी, बीएमओ डॉ.राजेश अवस्थी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news