बलौदा बाजार

जिले में 5 लाख 50 हजार से अधिक बन चुके हैं आयुष्मान हेल्थ कार्ड, 31अगस्त तक बनेंगे च्वाईस सेंटरों में नि:शुल्क हेल्थ कार्ड
04-Aug-2021 4:11 PM
जिले में 5 लाख 50 हजार से अधिक बन चुके हैं आयुष्मान  हेल्थ कार्ड, 31अगस्त तक बनेंगे च्वाईस सेंटरों में नि:शुल्क हेल्थ कार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 अगस्त।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत जिलें के च्वाईस सेंटर या कामन सर्विस सेंटरों में आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाये जा रहे है। जिले में अब तक 5 लाख 50 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है तथा जिले में अभी भी लगभग 8 लाख कार्ड बनाये जाना है। जिला मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताय कि जिले में पुन: आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रकिया प्रारंभ हो गयी है। यह प्रक्रिया 25 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 अगस्त 2021 तक चलेगा। कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों को राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर च्वाईस सेंटरों में जाना होगा। परिवार की पात्रता के आधार पर क्रियाशील अंत्योदय कार्ड, प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवार और सामाजिक-आर्थिक संगणक 2011 से चयनित परिवारों को पांच लाख रूपये तक ईलाज के लिए सालाना सुविधा इन कार्डो से मिलेगी, इसी प्रकार शेष राशन कार्डधारी सामान्य राशन कार्ड परिवारों को सालाना 50 हजार रूपये तक का नि:शुल्क,ईलाज की सुविधा पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड के द्वारा मिलेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले वासियों से नजदीकी च्वाईस सेंटर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है ताकि आवश्यकता पडऩे पर नि:शुल्क ईलाज का लाभ लिया जा सके च्वाईस सेंटर में कोरोना से बचाव संबंधी निर्देशों का पालन करने कहा गया है। सेंटर में मास्क लगाकर प्रवेश करने के निर्देश दिये गये है। च्वाईस सेंटर संचालकों को भीड़ कम करने के लिए कार्य योजना बनाकर काम करने को निर्देश दिये गये है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news