महासमुन्द

50 फीसदी राशि का भुगतान, बच्चों को फि र से आंगनबाड़ी केंद्र में मिलेगा गर्म भोजन
04-Aug-2021 4:15 PM
50 फीसदी राशि का भुगतान,  बच्चों को फि र से आंगनबाड़ी केंद्र में मिलेगा गर्म भोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,4 अगस्त।
आंगनबाड़़ी में कुपोषण दूर करने नौनिहालों को दिए जा रहे गर्म भोजन आज से फिर शुरू हो गया। अब बच्चों को फिर से आंगनबाड़ी केंद्र में गर्म भोजन मिलेगा। दरअसल कलेक्टर डोमन सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की मांगें पूरी करते हुए 50 फीसदी राशि का भुगतान उनके खाते में जमा कर दिया है। शेष राशि का भुगतान कागजात परीक्षण के बाद जल्द ही जमा कर दिया जाएगा। कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने प्रशासन को अल्टीमेटम देकर मंगलवार से गर्म भोजन वितरण पर रोक लगा दिए थे।

कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लिया और 50 फीसदी राशि कार्यकर्ता व सहायिकाओं के खाते में भुगतान कराया एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी को संबंधित वाउचर आदि कमियों को तीन-चार दिवस के भीतर दूर कर प्रस्तुत करने और पूरा भुगतान करने के निर्देश दिए। 
कलेक्टर ने कहा कि जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुचारू रूप से बच्चों को गर्म पौष्टिक भोजन और सूखा राशन समय पर हो, यह प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी तरह के भुगतान समय पर हो ऐसा संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी और जवाबदेही होती है। कुछ वाऊचर बिल आदि में अगर किसी प्रकार की कोई कमी या त्रुटि है, तो उन्हें समय रहते ही पूरा कर लिया जाए। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news