महासमुन्द

एकलव्य स्कूल के खिलाफ पालकों ने मोर्चा खोला
04-Aug-2021 4:16 PM
एकलव्य स्कूल के खिलाफ पालकों ने मोर्चा खोला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 अगस्त।
पिथौरा ब्लॉक में संचालित एकलव्य स्कूल के लिए न तो शिक्षकों की नियुक्त हुई है और न ही अब तक भवन तैयार हुआ है। इसके बावजूद स्कूल का संचालन पिछले चार साल से चल रहा है। इस साल पालकों ने मोर्चा खोल दिया है। वे अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं, इसलिए मंगलवार को पालकों ने स्कूल की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन से लिखित शिकायत की है। 

शिकायत लेकर पहुंचे पालकों ने बताया कि वर्तमान में स्कूल में 300 बच्चे पंजीकृत हैं जिनके लिए मात्र 3 शिक्षक हैं, जो व्यवस्था के तहत पदस्थ हैं। कलेक्टर को जानकारी दी गई है कि उक्त स्कूल का संचालन भी किराए के भवन में हो रहा है, जिससे भी कई तरह की परेशानियां बच्चों के साथ शिक्षकों को आ रही है। 

पालकों द्वारा स्कूल की समस्याओं को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था में सुधार की मांग की है। शिकायतकर्ताओं में विनोद कुमार दीवान, बलराम दीवान, विरेन्द्र कुमार ठाकुर, कांति नेताम, टीकाराम ध्रुव, हिरदेराम दीवान, जितेन्द्र बरिहा, सुरेन्द्र बरिहा, कोटसिंह बरिहा और संतोष कुमार शामिल हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news