बलौदा बाजार

श्री सीमेंट प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग ग्रामीणों-जनप्रतिनिधियों का प्रदर्शन
04-Aug-2021 4:24 PM
श्री सीमेंट प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग ग्रामीणों-जनप्रतिनिधियों का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 अगस्त।
बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम खपराडीह में स्थित श्री रायपुर सीमेंट संयंत्र में विगत 26 जुलाई को दो श्रमिकों की संयंत्र के तीसरे यूनिट का निर्माण कार्य के दौरान संयंत्र के अंदर हादसे में मौत हो जाने के चलते मृतक के स्वजनों को उचित मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी सहित स्थानीय ग्रामीणों को नौकरी में प्राथमिकता सहित 11 बिन्दुओं की मांग को लेकर संयंत्र के सामने प्रदर्शन किया गया। 

बलौदाबाजार जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम के सरपंच उप सरपंच सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने संयंत्र के श्रमिकों के साथ सोमवार सुबह 7 बजे से ही श्री सीमेंट के मुख्य प्रवेश द्वार व मैटेरियल सप्लाई द्वार पर ताला जडक़र संयंत्र में कार्य कर रहे श्रमिकों के जायज मांगों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों को नौकरी में लेने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे।

सीमेंट संयंत्र द्वारा हड़ताल पर बैठे जाने तथा जनप्रतिनिधियों से उनकी मांगों को मानने के लिए एक महीने का समय मांगा गया जिस पर हड़ताल पर बैठे जनप्रतिनिधियों ने समय देने से साफ इंकार कर दिया। 
अंतत: संयंत्र प्रबंधन व श्रम पदाधिकारी (कारखाना निरीक्षक) द्वारा चार मांगों को तत्काल पूर्ण करने का आश्वासन के साथ शेष सात मांगों समय लिए जाने के बाद ही हड़ताल खत्म किया। संयंत्र परिसर पर हड़ताल का नेतृत्व कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि संयंत्र को हमारी मांगें माननी पड़ेगी। संयंत्र प्रबंधन द्वारा एक यूनिट से दो यूनिट 2 यूनिट से तीसरा यूनिट खड़ा कर लिया। हमारी मांगे मानने में लेटलतीफी कर रहा है। जब तक स्थानीय बेरोजगारों, किसानों व श्रमिकों की मांगें पूरी नहीं होगी तब तक मैं यहां डटा रहूंगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news