रायगढ़

डीजल चोरी गैंग के 3 पकड़ाए, 500 लीटर डीजल व बोलेरो जब्त
04-Aug-2021 4:27 PM
डीजल चोरी गैंग के 3 पकड़ाए,  500 लीटर डीजल व बोलेरो जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 अगस्त।
तमनार पुलिस ने रात के समय सूनसान जगहों पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग के तीन चोरों को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से 500 लीटर चोरी का डीजल व चोरी की घटना में प्रयुक्त बोलेरो को जब्त कर लिया है।  
पुलिस के अनुसार मंगलवार को थाना तमनार में ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक पितेश्वर बेहरा (29)ग्राम बागबाडी थाना तमनार द्वारा इसके हुकराडीपा तमनार आफिस के पास कम्पनी के हाइवा वाहन के लिये डिब्बा में भरकर रखी हुई 500 लीटर डीजल को 1 अगस्त की रात्रि कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया। थाना प्रभारी तमनार एल.पी. पटेल द्वारा मुखबिरों के साथ बीट आरक्षकों को डीजल चोरी करने वालों के संबंध में सूचना एकत्र करने का निर्देश दिया गया। इसी कड़ी में मंगलवार को गारे रोड़ पर तीन व्यक्ति ब्लैक में डीजल बेचने के लिये ग्राहक तलाश करने की सूचना थाने के आरक्षक द्वारा दिया गया। 

सूचना पर स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा गया है, जो पूर्व में डीजल चोरी के अपराध में जेल गए थे, हाल ही में छूटे हैं। पकड़े गए आरोपी वरूण सिदार (28)ग्राम चितवाही थाना तमनार, जनकराम चौहान (30)बजरमुड़ा थाना तमनार, यदुमणी राठिया ग्राम आमगांव थाना तमनार द्वारा पुलिस की पूछताछ में हुकराडीपा से बोलेरो वाहन में जाकर डीजल की चोरी करना कबूल किया गया है। आरोपियों के मेमोरंडम पर चोरी की 500 लीटर डीजल कीमती करीब 49,000 रूपये तथा चोरी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन सीजी 16 सीएल 6718 कीमती 5,00,000 रूपये (जुमला कीमती 5,49,000) की जब्ती की गई है। आरोपियों को थाना तमनार के  धारा 379 ़34  में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news