बलौदा बाजार

डंप यार्ड में दबी मिलीं थीं एक ट्रक बीयर की बोतलें, एक्सपायरी शराब पीने से कई बीमार
04-Aug-2021 4:38 PM
डंप यार्ड में दबी मिलीं थीं एक ट्रक बीयर की बोतलें,   एक्सपायरी शराब पीने से कई बीमार

कल एक की हुई थी मौत, मामले की जांच कर रहे-आबकारी अफसर 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 अगस्त।
बलौदाबाजार में  जमीन के नीचे से करीब एक ट्रक बीयर की बोतलें मिली हैं। इन बोतलों को कचरे के डंप यार्ड में नीचे दबाकर रखा गया था। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में लूटने की होड़ मच गई। इसे पीने से मंगलवार को एक युवक ललित यदु की मौत हो गई, जबकि कई लोग बीमार पड़ गए। पता चला कि बीयर एक्सपायरी डेट की थी। 

जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते शनिवार को भरसेला गांव में बने कचरे के डंपिग यार्ड से मिट्टी हटने लगी तो अंदर तीन-चार बीयर की बोतलें दिखाई दीं। इसे स्थानीय ग्रामीणों ने उठाया तो पता चला कि अंदर और भी बोतलें हैं। इसके बाद जमीन से तमाम बोतलें बाहर आने लगी। गांव में बात फैली तो ग्रामीण लूटने के लिए पहुंच गए। बहुत सारे ग्रामीण बोतलें उठाकर वहां से ले गए और पीने के बाद बीमार पडऩे लगे।

मरीज अस्पताल पहुंचे तो खुला मामला
इसके बाद बीमार ग्रामीणों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से जानकारी फैली तो स्थानीय विधायक प्रमोद शर्मा अपने कार्यकर्ताओं और पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद जेसीबी बुलाकर खुदाई कराई गई तो ट्रक भर कर बीयर की बोतलें निकलीं। जांच में पता चला कि सभी की डेट एक्सपायर हो चुकी है। विधायक ने आबकारी अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। आबकारी अधिकारी द्वारा कहा जा रहा है कि एडिशनल कमिश्नर के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news